तहलका न्यूज,बीकानेर। आठ जुलाई को बीकानेर में पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। इस संबंध में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका एवं भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी द्वारा उरमूल सर्किल पर जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर में पीएम मोदी 25 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे और हमारा कर्तव्य है कि पीएम का स्वागत पलक पांवड़े बिछाकर करें। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने जा रहा है और वह स्वर्णिम अवसर बीकानेर की धरा को मिल रहा है। भाजपा नेता महावीर रांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हर युवा के लिए गर्व की बात है वो स्वर्णिम पल का भागीदार बनने वाला है। जनसभा के दौरान भगवान सिंह मेड़तिया, जितेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, भगवतीप्रसाद गौड़, शंभू गहलोत, टेकचंद यादव, कुलदीप यादव, गौरीशंकर देवड़ा, कैलाश पारीक, मुरली सर्वटे, इकबाल, बबलू भाटी, प्रदीप सरदार, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सारस्वत, गिरधारी चौधरी, जमाल खां, रिंकू, महिपाल सिंह, दिनेश सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

पीले चावल वितरण

तहलका न्यूज,बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के आगामी 8 तारीख को नौरंगदेसर, बीकानेर पधारने पर के कार्यक्रम हेतु कीर्तिस्तम्भ चौराहा से कोर्ट रोड़, कचहरी परिसर क्षेत्र तक किसान मोर्चा द्वारा जूनागढ़ मण्डल में पीले चावल वितरण कर क्षेत्र वासियों को सभा में पधारने का निमंत्रण दिया गया । जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता हनुमान सिंह चावड़ा, श्याम सुन्दर चौधरी, जगमाल सिंह चौहान, अमर सिंह, प्रवीण राजपुरोहित, संदीप जी भोजक, दिग्विजय पाण्डे और समस्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

विप्र फाउंडेशन बैनर तले सर्व समाज की बैठक 

तहलका न्यूज,बीकानेर।हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित 8 जुलाई के  कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन भाजपा के संभाग कार्यालय में हुआ। विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के आह्वान पर सामाजिक  समरसता के तहत सर्व समाज की 36 कोमों के प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए बैठक में  कहा कि नरेंद्र मोदी सभा में बीकानेर शहर से सर्व जातिवर्ग के लोग उत्साह के साथ पहुंचेगे। प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने सम्बोधित करते सर्व समाज के व्यक्तियों को सभा में पहुंचने के जिम्मेदारियां बांटी।राठौड ने विफा के पुरोहित से मौहल्ले वार सभा में पहुंचने  वाली बसे व अन्य साधनों की जानकारी ली। प्रतिपक्ष नेता ने टीम भंवर पुरोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच पर आसीन सामाजिक समरसता अभियान के अभियान के संयोजक नारायण पारीक ने मंच के माध्यम से  कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज के प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी बांटते हुए बताया कि विनोद चांवरिया,दिनेश चौहान को नत्थूसर गेट से दो बस,राम स्वरूप हर्ष को बंगला नगर से एक बस,विजय सिंह को पवनपुरी से एक बस, आरती आचार्य को मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एक बस,सोहन प्रजापत को दो बह,भंवर जांगिड़ को दो बस, राजकुमार पारीक को जस्सूसर गेट से पांच बस, शिवराज बिश्नोई को दो बस,रमेश उपाध्याय को इंजीनियरिंग कॉलेज से एक बस, बृजलाल तावणियों को पांच बस,शिवरतन ओझा(विफा देहात) को पांच बस,एस पी उपाध्याय और पंकज पीपलवा को धर्म नगर द्वारा से एक बस,बंसत पंजाबी को रथखाना से एक बस,लेखराज सारण को आर सीपी कॉलोनी से एक बस,अशोक सैन,देवकिशन मारू सैन मंदिर,गंगाशहर से एक बस,सरला राजपुरोहित को अन्तोदय नगर से एक बस सहित शहर से सभी वर्ग के लोग बस व अपने निजि साधनों से नरेंद्र मोदी की सभा में तय स्थान पर पहुंचने की तैयारी कर रहे है।