तहलका न्यूज,बीकानेर।ओल्ड पेंशन संयुक्त संघर्ष समिति, राजस्थान के तत्वावधान महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक रूप से एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया तथा राज्य सेवा के समान की बिना अंशदान जमा किये पुरानी पेंशन योजना का लाभ विश्वविद्यालय कार्मिकों को देने की मांग की। राजस्थान विश्वविद्यालय अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष डाॅ. गिरिराज हर्ष के नेतृत्व में विश्वविद्यालय केे समस्त शिक्षक ने विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित होकर नारेबाजी की और सरकार से पुरानी पेंशन का लाभ विश्वविद्यालय कार्मिकों देने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एनपीएस में जमा नियोक्ता का अंशदान निर्धारित समयावधि में बारह प्रतिशत ब्यास सहित राशि पेंशन कोष में जमा कराने के निर्देश दिए हुए है। जिसके बाद विश्वविद्यालय एवं स्वायतशाषी संस्थानों के कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ सशर्त देने के लाभ भी राज्य सरकार को जारी किये। उसके बाद भी नियोक्ता की ओर से जमा लाखों रूपयों का अंशदान कार्मिकों से वसूल करना राज्य सरकार का भेदभाव पूर्ण निर्णय है।प्रदर्शन करने वालों में प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डाॅ. प्रभुदान चारण, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. मेघना शर्मा, डाॅ. सीमा शर्मा, डाॅ. प्रगति सोबती, डाॅ. संतोष कंवर शेखावत, फौजा सिंह, अमरेश कुमार सिंह एवं अधिकारी अतिरिक्त कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा, डाॅ. प्रकाश सारण, निर्मल भार्गव, ताराचंद, कुलदीप जैन सहित विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिक सम्मिलित हुए।