तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बीस लाखा के नकली नोट प्रकरण मामले का वांछित अभियुक्त बंशीलाल उर्फ जार्डन को पुलिस ने पकड़ लिया है। बंशीलाल पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पच्चीस हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। इसमें पुलिस थाना सेरूणा की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने बंशीलाल को सेरूणा से पकड़ा गया है। गौरतलब रहे कि 28 मार्च को लूणकरणसर वृताधिकारी नोपाराम द्वारा साहिल के कब्जे से दो दो हजार रूपये के अवैध भारतीय जाली मुद्रा के बीस लाख आठ हजार रूपये के फर्द बरामद किये थे। जिस पर कोटगेट में प्रकरण दर्ज कर शहर के तत्तकालीन वृताधिकारी दीपचंद द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर इस मामले में चार जनों को गिरफतार किया गया था। जिनके कब्जे से 97 नकली नोट दो दो हजार के नोट बरामद किये गये। बाद में सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस प्रकरण में आरोपी बंशीलाल फरार चल रहा था। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सीओ सिटी पवन कुमार भदौरिया ने कोटगेट व सेरूणा थाना पुलिस टीम के साथ आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जिसे आज पुलिस ने पकड़ा। जिससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।

ये पकड़े जा चुके है इस प्रकरण में
इस मामले में पुलिस ने साहिल,प्रदीप सारस्वत,संदीप शर्मा,रामनिवास गोदारा,राहुल सारस्वत को पकड़ा जा चुका है।