तहलका न्यूज,बीकानेर। चकाचौध के इस युग में हर कोई अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने का प्रयास करता है। लेकिन कुछ लोग ही बिरले होते है जो अपने जन्मदिवस पर ऐसे यादगार काम करते है जो आने वाली पीढ़ी को संदेश देती है। कुछ ऐसा किया है कानासर के रणवीर सिंह राठौड़ ने। जिन्होंने अपने भतीजे गजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष पर 111 पौधारोपण कर शिक्षा व पर्यावरण की सीख दी है। पेड़ लगाकर सुकुन महसूस करते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रकृति ने हमें जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिये गये हैं उनमें से पेड़ हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण उपहार हैं। रामदयाल राजपुरोहित ने बताया की आज की युवा पीढ़ी जन्मदिवस के अवसर पर नशे की प्रवर्ती को बढ़ावा दे रही है अनेको पार्टी के माध्यम से पैसो को बर्बाद करने के रूप बना रहे है! उनसे मेरा आग्रम रहेगा की जन्मदिवस के उपलक्ष पर पेड़ अवश्य लगाये अपने कर्तव्य को निभाए व अपने गांव को देश को खुशहाल बनाएं।