तहलका न्यूज,बीकानेर।कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होती है,यह सभी पार्टियां कहती नजर आती है। सरकार आने पर कार्यकर्ताओं को काम की आस भी जगती है। पर आजकल हालात उलटे है,अपनी सरकार में अधिकारियों द्वारा कार्य नहीं करने के आरोप लगाते हुए धरने प्रदर्शन किये जा रहे है। कुछ ऐसा ही मंगलवार को एकबार फिर देखने को मिला। जब कई पार्षद अनेक समस्याआंे को लेकर न केवल न्यास सचिव को हटाने की मांग करते नजर आएं। बल्कि जनसमस्याओं के निस्तारण नहीं होने पर भी खासे नाराज दिखे।  पिछले दिनों सर्वाेदय बस्ती में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई तथा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के विरोध में सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के लोगों के सब्र का बांध आज टूट गया और उन्होंने यूआईटी का घेराव कर क्षेत्र में विकास करवाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नगर विकास न्यास सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जबरन न्यास परिसर में घुसने का प्रयास किया। जिसके चलते होमगार्ड व पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई। निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी ने कहा कि यूआईटी के अधिकारी कार्यालयों में बैठे है,जबकि जनता सड़क पर संघर्ष कर रही है। क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं हो रहा है। चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को पट्टा मिले,लेकिन यूआईटी में बैठे अधिकारी सर्वे ही नहीं करवा रहे,ऐसे में पट्टे मिलेंगे कैसे? चौधरी ने कहा कि बीकानेर में कई कच्ची बस्तियां है,लेकिन यूआईटी के अधिकारी द्वारा उन बस्तियों का सर्वे नहीं करवाया जा रहा है,जिससे जनता सरकार की योजनाओं से वंचित रह रही है। जब यूआईटी में अधिकारियों के पास आते है तो वे कुर्सी पर मिलते नहीं,ऐसे में खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। इस अव्यवस्था को लेकर बीकानेर की जनता में रोष व्याप्त है,इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष अपने-अपने काम धंधे छोड़कर यूआईटी का घेराव करने पहुंचे हैं। बाद में प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगाया। इस अवसर पर पार्षद शिवशंकर बिस्सा,जावेद पडिहार,अकरम खादी,प्रफुल्ल हटिला,यूनूस खां,जावेद खां सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

पानी की टंकी के निर्माण को लेकर भरी हुंकार
तहलका न्यूज,बीकानेर। वार्ड 25 में पानी की टंकी निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी के नेतृत्व में कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि वार्ड 25 में पानी की भारी किल्लत है। जिसके कारण अनेक बार पीने के पानी की भी समस्या हो जाती है। नहरबंदी के दौरान तो हालात ओर विकट हो जाते है। इसकी शिकायत के बाद यहां हुए सर्वे में स्वयं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में लिखाा था कि इस क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए टंकी निर्माण आवश्यक है। जिसके बाद छोटा रानीसर तलाई खसरा संख्या 322 में पानी टंकी निर्माण के लिये भूमि भी आवंटित की गई। परन्तु एक साल हो गया। अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। जबकि इस भूमि पर कुछ लोगों ने जबरन अपना स्वामित्व बताकर कब्जा कर रखा है। जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने गुहार लगाई कि उक्त विवाद का निपटारा कर जल्द पानी की टंकी का निर्माण करवाया जावें ताकि पानी की किल्लत से निजात मिल सके।