तहलका न्यूज,बीकानेर। शारीरिक शिक्षक भर्ती में फर्जी व बेक डेट डिग्री डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थियों की गहनता से जांच कर उनको भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग को लेकर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का शिक्षा निदेशालय के सामने धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि विवि व कॉलेज के विद्यार्थियों को 2018 की भर्ती में अयोग्य किया था और जिस विवि-कॉलेज के पास एनसीटीई की मान्यता नहीं थी ऐसे विवि-कॉलेज के विद्यार्थियों को 2022 की भर्ती से बाहर किया जावें। साथ ही बेकडेट में डिग्री या डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों का माइग्रेशन प्रमाण पत्र की जांच हो। प्रदर्शनकारियों ने एसआईयू का स्पोटर्स प्रमाण पत्र की जांच करने,एनसीटीई की गाइडलाईन के हिसाब से बीपीएड करने के लिये स्नातक उपाधि में 45 प्रतिशत अंकों से पास करने वालों को चयन करने,भूपेन्द्र सारण के पास पकड़ी गई डिग्री-डिप्लोमा में आएं विवि-कॉलेज के नाम है उनकी जांच करने,बोर्ड द्वारा 12 विवि के नाम शिक्षा निदेशालय को दिया गया है उनकी जांच करने,सरकारी सेवा में कार्यरत में रहते हुए बीपीएड डिग्री प्राप्त करने वालों की डिग्री जांच करने की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी दोहराई। मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में सोमवार से भूख हड़ताल करने तथा अपनी डिग्रियां निदेशालय के सामने रखने की चेतावनी भी दी है।