तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकार के नुमाईदे किस तरह कामकाज करते है इसकी बानगी इससे ही पता चल जाती है कि निगम प्रशासन की ओर से मार्च में निकाली गई निविदा कार्य के आदेश के बाद भी अब तक क्षतिग्रस्त गेट का पुननिर्माण नहीं हो सका। हालात यह है कि एक पखवाड़े बाद निर्माण कार्य की सरकारी अवधि तक समाप्त हो जाएगी। जी हां हम बात करह रहे है। नथाणियों की सराय में स्थित गेट का। जिसके जीर्णाेद्वार के लिये नगर निगम की ओर से 13 मार्च को निविदा संख्या 285/2022-23 निर्माण कार्य आदेश एसएसपी ग्रुप को दिए थे। जिसे पांच अगस्त तक कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया था। लेकिन निर्माण कार्य आदेश के चार माह बाद भी इस गेट का जीर्णोद्वार कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जीर्ण क्षीर्ण हालत में पड़ा यह गेट अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। हालांकि इसके लिये अनेक बार ठेकेदार के कार्मिक आएं भी किन्तु काम शुरू नहीं कर पाएं।मंजर यह है कि इस क्षेत्र से प्रतिदिन बुजुर्ग,महिलाएं,बच्चे निकलते है।

हादसे के बाद सहमें है क्षेत्र के लोग
गुरूवार को शाम को शहरी परकोटे में हुए हादसे के बाद जर्जर हालत में पड़े इस गेट के कारण क्षेत्र के लोग सहमें हुए है। लोगों का कहना है कि एक ओर तो निगम जर्जर हालत में पड़ी बिल्ड़िग व मकानों को जमीदोज करने में लगी है। वहीं दूसरी ओर इस जर्जर गेट के जीर्णोद्वार के लिये चार माह पूर्व निकाली गई निविदा के कार्य को पूरा करवाने में असहाय महसूस हो रही है।

मोहल्ले के सजग लोगों ने आयुक्त को लिखा था पत्र
ऐसी बात नहीं कि क्षेत्र के लोग इस हादसे के बाद इस जर्जर गेट को ठीक करवाने की मांग कर रहे है। इसके लिये 2019 से क्षेत्र के वांशिदें मंत्री से लेकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा चुके है। अप्रेल 2019 में क्षेत्र के गिरधर जोशी ने कला संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला को पत्र देकर इसके जीर्णोद्वार की मांग की थी। इसके बाद 2022 से क्षेत्र के जागरूक नागरिक निगम से पत्राचार कर रहे है। मोहल्ला विकास समिति की ओर से 22 अगस्त 2022 को पत्र लिखकर नथाणियों की सराय के इस ऐतिहासिक गेट के संरक्षण की गुहार लगाते हुए जीर्णोद्वार की मांग की थी। जिस पर निगम की ओर से मार्च में जीर्णोद्वार के लिये निविदा निकालकर निर्माण कार्य के आदेश भी जारी कर दिए थे। फिर भी अब तक हालात जस के तस बने हुए है।