तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने एक आदेश जारी कर 43 पुलिस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये है। इसमें नरेश गेरा को नाल,श्रीमति राजेश को महिला थाना,आलोक सिंह को नोखा,सुरेन्द्र पंवार को सदर,लक्ष्मण सिंह को जेएनवीसी,रामप्रताप को खाजूवाला,गणेश कुमार को महाजन,कुलदीप सिंह को यातायात,बलवंतराम को पुलिस लाईन,राजेश को एएचटीयू,विश्वजीत सिंह को साईबर,इन्द्रचंद मीणा को पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी,सुदर्शन कुमार को अभय कमांड सेन्टर,लखवीर सिंह को कालू,परमेश्वर सुथार को गंगाशहर,कश्यप सिंह को देशनोक,सुरेश कुमार को हदां,रामकेश मीणा को बज्जू,इन्द्रपाल को सेरूणा,सुभाषचंद्र को पांचू,संदीप कुमार को नापासर,जसवीर कुमार को जसरासर,संदीप कुमार दंतौर,सुरेश कुमार महाजन,राजीव रॉयल को डीएसटी,रेणूबाला को मुक्ताप्रसाद,अनिल कुमार को यातायात शाखा,श्रीमती संध्या को महिला थाना,राकेश गोदारा को नाल,पूर्णसिंह को सदर,गोपीराम को नोखा,मोहनलाल को गंगाशहर,हरबंशलाल को जेएनवीसी,धर्मपाल वर्मा को जेएनवीसी,प्रहलादचंद को कोटगेट,सुभाषचंद्र को नयाशहर,जयवीर सिंह को सदर,महेन्द्र सिंह को मुक्ताप्रसाद,ओमप्रकाश मान को श्रीडूंगरगढ,उदयपाल को रीडर अपराध शाखा,हंसराज को खाजूवाला तथा महेन्द्र सिंह को नोखा लगाया गया है।गौततबल रहे कि पिछले दिनों इन सभी के स्थानान्तरण हुए थे जिन्हें आज अलग अलग थानों में पदस्थापन दिया गया है।