तहलका न्यूज,बीकानेर। आपराधिक घटना को अंजाम की नियत से एक जगह जमा संदिग्ध 17 जनों को जेएनवीसी थाना पुलिस ने एक साथ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली के अशोक नगर, शनि मंदिर के पास आबादी भूमि पर कुछ आपराधिक किस्म के संदिग्ध लोग जमा हुए हैं जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं। इस स्थान पर भूमि पर कब्जा करने संबंधी कई प्रकरण दर्ज है। इसी स्थान पर संदिग्ध लोगों के इकठ्ठा होने की जानकारी पुलिस दल ने दबिश दी। पुलिस ने इन सभी को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन सभी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इन लोगों के कब्जे से पांच वाहन बोलरो कैम्पर तथा एक बिना नंबरी को एमवी एक्ट में सीज किया गया है।
इनको किया गिरफ्तार
पकड़े गये आरोपियों में भलूरी निवासी 25 वर्षीय शिवसिंह,रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी 28 वर्षीय संदीप स्वामी,छत्तासर निवासी 28 वर्षीय हनुमान गोदारा,कानासर निवासी 22 वर्षीय प्रदीप सिंह, काकडिय़ा वाला निवासी 24 वर्षीय विक्रम सिंह,हनुमान नगर निवासी 18 वर्षीय महेन्द्र कुमार,रांकावत भवन के पास निवासी 24 वर्षीय मनराज सिंह, पुरानी गिन्नाणी निवासी 32 वर्षीय निर्मल कुमार,इन्द्रा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र सिंह, कानासर निवासी 26 वर्षीय गजेन्द्र सिंह,रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी 23 वर्षीय मुकेश विश्नोई, कानासर निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मणसिंह, रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी 23 वर्षीय राहुल नाथ, रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी 23 वर्षीय आदित्य स्वामी,जाखणियां निवासी 28 वर्षीय सुर्जनसिंह, उदासर निवासी 25 वर्षीय वीरेन्द्र , खारड़ा निवासी 19 वर्षीय जयनारायण सुथार शामिल है। इनमें से कई जनों की अपराधिक पृष्ठभूमि भी है।
इस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,उनि हरबंशलाल, मुकेश,सउनि ओमप्रकाश,नैनूसिंह,हैड कानि विजयसिंह,रोहिताश भारी,धर्मचंद,कानि गणेश, डीआर झाबरमल,महिला कानि विमला व संतोष शामिल रहे।