तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में अडाण पर कार्य करता एक मजदूर की नीचे गिरने से उपचार के दौरान हो चुकी है। जानकारी मिली है कि मेहरोे के बास निवासी श्याम कुमार पुत्र भंवर लाल आज सुबह डीआरएम ऑफिस के सामने सेठिया क्वार्टर में अनिल कुमार शर्मा के मकान में पीओपी का काम कर रहा था। कार्य के दौरान लगभग पंद्रह फीट की ऊंचाई में लगी अडाण से नीचे गिर गया। ऊंचाई से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में श्याम कुमार को पीबीएम ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दे दिया है। उनका आरोप है कि भवन मालिक ने सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए। न हेलमेट दिया न हारनेस। परिजन 15 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है। जब तक मुआवजा नहीं मिलता तब तक शव नहीं उठाने की बात कही है। इस दौरान जेठानंद व्यास,राजकुमार किराडू, कोटगेट थाने के सीआई बृजभूषण अग्रवाल परिजनों से बातचीत कर रहे है।

एक पखवाड़े में चौथे श्रमिक की गिरने से हुई मौत
गौरतबल रहे कि पिछले एक पखवाड़े में तीन अलग अलग स्थानों पर उपर से गिरकर तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पवनपुरी,व्यास कॉलोनी व कोतवाली क्षेत्र में भी काम करते उपर से गिरने से श्रमिकों की मौत हो चुकी है।