तहलका न्यूज,बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में फायरिंग व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का इनामी हार्डकोर अपराधी नरेश विश्नोई को पाली से गिरफ्तार किया गया है। बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि अपराधी नरेश ने घटना करने के बाद जयपुर,जोधपुर,पाली,गुजरात व उज्जैन में फरारी काटी। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह,साइबर सैल के हैड कानि दीपक यादव,दिलीप सिंह,कानि बलवीर,विजयपाल,श्रीराम व सूर्यप्रकाश की अहम भूमिका रही। गौरतलब रहे कि नरेश ने 2 अगस्त को कार में सवार भुट्टा बास निवासी साजिद भुट्टों पर अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी। जिसकी लिखित रिपोर्ट साजिद ने बीछवाल थाने में दर्ज करवाई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने नरेश को पकड़ने के लिये मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए उसके साथियों से जानकारियों जुटाई और साइबर सैल की तकनीकी विश्लेषण से उसे गिरफ्तार किया।