तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस में ब्लॉक स्तर पर टिकट के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया पर आज विराम लग गया है। कांग्रेस में आवेदनों की संख्या को देखकर ऐसा लगता है मानो टिकट चाहने वालों की बाढ़ सी आ गई है। लगातार बढ़ते दावेदारों को लेकर सोशल मीडिया पर भी अब लोग चटकारे लेने लगे है। कोई इसे शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के उस बयान से जोड़ रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि बीकानेर पश्चिम से मेरे चुनाव लड़ने में उम्र की कोई बाधा आड़े नहीं आ रही है। यहां से अभी तक युवा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। तो कोई इसे कांग्रेस में गुटबंदी कहकर सोशल मीडिया पर मजे ले रहे है। बताया जा रहा है कि बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस से अब तक 18 जनों ने आवेदन किये है तो बीकानेर पूर्व विधानसभा से यह संख्या दुगुनी से ज्यादा है। यानि 38 है। कांग्रेस की ओर से जहां शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी जताई तो मुख्यमं़त्री के ओएडी लोकेश शर्मा ने पूर्व व पश्चिम से अपने आवेदन दिए है। इसके अलावा गोपाल गहलोत,गुलाम मुस्तफा ने बीकानेर पूर्व व पश्चिम से अपनी अपनी दावेदारी जताई है। इनके अतिरिक्त बीकानेर पश्चिम से अरूण व्यास,राजकुमार किराडू,आनंद जोशी,गोपाल पुरोहित,नितिन वत्सस,भीखाराम कड़ेला, रवि पुरोहित,सुभाष स्वामी,अब्दुल मजीद खोखर,डॉ राजू व्यास,किशन तंवर,राकेश सांखला, नित्यानंद पारीक,दीन मोहम्मद मोलानी ने भी आवेदन दिया है। वहीं बीकानेर पूर्व से शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,पूर्व न्याय अध्यक्ष मकसूद अहमद,बाबू जयशंकर जोशी,सलीम भाटी,वल्लभ कोचर,सुनीता गौड़,गजेंद्र सिंह सांखला,सुमित कोचर,अमीन,सल्लीम कलर,संजय आचार्य,आनंद सिंह सोढा,नगेंद्र पाल सिंह शेखावत,मनोज विश्नोई,शिवरी चौधरी,शशिकांत शर्मा,कर्नल शिशुपाल सिंह,शांतिलाल सेठिया,सुरेन्द्र सिंह राठौड़,रिद्वकरण सेठिया,कौशल दुग्गड़,डॉ पी के सरीन,शिवरी चौधरी,सलीम सोढ़ा,प्रहलाद सिंह मार्शल,लालचंद आसोपा, मनोज गहलोत,अंकुर शुक्ला,नंदलाल जावा,एड पिंकी कौशिक,श्याम कुमार तंवर,जितेन्द्र सिंह रायसर,जोगेन्द्र जोईया,सरिता राठौड़ तथा बनवारी शर्मा के नाम प्रमुख है।

खाजूवाला में मंत्री की दावेदारों ने बढ़ाई बैचेनी
अनूपगढ़ में शामिल किये गये खाजूवाला उपखंड ने दावेदारों ने आपदा मंत्री गोविन्दराम की बैचेनी बढ़ा दी है। बुधवार को हुई ब्लॉक मीटिंग में टिकट के छह दावेदार सामने आए हैं। इन दावेदारों में मंत्री गोविंदराम मेघवाल,उनकी बेटी सरिता चौहान,पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार,मास्टर पृथ्वीराज मेघवाल,डॉ अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक व सांसद प्रत्याशी रहे मदनगोपाल मेघवाल एवं सुषमा बारूपाल ने प्रभारी योगेश नागर को अपने आवेदन सौंपे।

नोखा-कोलायत से एक एक आवेदन
वैसे नोखा व कोलायत की बात करें तो यहां से महज एक एक आवेदन ही आएं है। नोखा से जहां रामेश्वर डूडी की ओर से दावेदारी जताई गई है तो कोलायत से मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अपना आवेदन दिया है। उनके सामने किसी ने भी अपने दावेदारी नहीं जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ में इन कांग्रेसजनों ने जताई दावेदारी
उधर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए पर्यवेक्षकों को आवेदन दिए। पर्यवेक्षक फूसाराम गोदारा,मनीष गोदारा मक्कासर, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम ने वीर तेजा धर्मशाला में ब्लॉक स्तर की बैठक करके संभावित उम्मीदवारों से आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू की। बैठक में एक समय स्थिति आरोप प्रत्यारोप की भी हो गई। जब पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने पिछले चुनावों में हुई हार के लिए कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का कारण बताया। कांग्रेस नेता मूलाराम भादू ने पूर्व विधायक पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया।. श्रीडूंगरगढ़ में हुई मीटिंग में 7 उम्मीदवारों ने आवेदन किए जिसमें पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, हरीराम बाना,मूलाराम भादू,पूर्व प्रधान सुरजाराम भुवाल,तुलसीराम गोदारा, राजेंद्र बापेऊ, मुनीराम दुसाद ने आवेदन दिए।

लूणकरणसर से 20 आवेदन
लगातार दो चुनाव में हो रही हार के बाद कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी लूणकरणसर पर चुनाव लडऩे के इच्छुक लगभग 20 दावेदार सामने आए हैं। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पूर्व प्रमुख सुशीला सींवर,कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मूंड, दीपा गोदारा, रायसिंह गोदारा, गोविंदराम गोदारा, तेजाराम धतरवाल,बृजलाल गोदारा,मुखराम धतरवाल आदि दावेदारों में शामिल हैं।