तहलका न्यूज,बीकानेर । जिले में चोरियां बेलगाम हो गई है। प्रतिदिन होने वाली चोरी की वारदातों से पुलिस थानों की नई टीम चोरों के सामने बेबस नजर आ रही है। पुलिस का खौफ अब चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम देने वालों में रहा ही नहीं। ताजा मामला फिर नयाशहर क्षेत्र में सामने आया है। जहां ज्वैलर्स की एक छोटी दुकान में सोमवार अलसुबह चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान में रखे सोने व चांदी के आभूषण के साथ ही कुछ नगदी भी चोर ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी मिली है कि दाऊजी रोड पर स्थित नथमल सोनी की दुकान पर हुई। सुबह पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही दुकान का शटर खोला गया,तब चोरी हुए सामान का पता चला। दुकान संचालक नथमल सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ौसियों ने फोन करके सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बाद में दुकान का गेट खोलने पर पता चला कि चोर सब कुछ लेकर चले गए। सोनी ने बताया कि चोर 2.5 किलो चांदी,गल्ले में रखे 80 हजार रूपए नकद ले गए।नया शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

लगातार हो रही वाहनों की चोरी
इतना ही नहीं घर,दुकानों में चोरी की वारदात के साथ साथ वाहनों की चोरियां भी लगातार हो रही है। पिछले एक पखवाड़े में शहर में लूटपाट,चोरी की डेढ़ दर्जन के करीब वारदातें हो गई है। लेकिन सभी में पुलिस के हाथ खाली है। इससे अब आमजन में इस बात की चर्चा हो गई है कि थानों में नई टीम की कमान संभालने के बाद से अपराधियों में पुलिस का खौफ मानो खत्म सा हो गया है।