तहलका न्यूज,बीकानेर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाएं गये गंभीर आरोपों का विरोध होना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मेघवाल समाज की ओर से कोटगेट पर कैलाश मेघवाल का पुतला फूंका गया। समाज के प्रकाश मेघवाल ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर के पहली बार एक दलित को कानून मंत्री बनाया गया है और कैलाश मेघवाल खुद दलित नेता होकर अपने समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ता देख कुंठित है और भ्रष्टाचार जैसे झूठे आरोप लगा रहे है सर्व समाज व मेघवाल समाज सदेव अर्जुनराम मेघवाल के साथ है और उनकी वजह से आज देश दुनिया में बीकानेर को अलग पहचान मिली है। पुतला दहन में सुनील मेघवाल,किशन जनागल,रूघाराम मेघवाल,शिवशंकर मेघवाल,बन्नाराम मेघवाल,मनोज मेघवाल,सुरेश कांटिया प्रेमप्रकाश, राजकुमार कडेला, मूलचंद चौहान आदि मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल एक नंबर के भ्रष्ट व्यक्ति बताने वाला बयान दिया है।

मेघवाल 36 कोम के लोकप्रिय नेता–  सुराणा

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग और अनर्गल आरोप का भाजपा नेता मोहन सुराणा ने विरोध जताया सुराणा ने कहा कैलाश मेघवाल द्वारा कांग्रेसी नेताओ की तारीफ करना और अपने नेताओ के खिलाफ झूठी बनायनबाजी करना अशोभनीय है अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर का नाम देश दुनिया में रोशन किया है इस तरह के झूठे आरोपों से पार्टी की छवि भी खराब होती है कैलाश मेघवाल जेसे कदावर नेता अपनी ही पार्टी व समाज के बडे दलित नेता के खिलाफ ऐसे बयान देना शोभाजनक नही हैं।

कैलाश मेघवाल का गहलोत और डोटासरा की तारीफ करना  कांग्रेसी मानसिकता को दर्शाता है – सोनी

 मेघवाल को पार्टी से बाहर करने की मांग करेंगे– अग्रवाल

प्रेस नोट– पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर अनर्गल आरोप लगाने पर बीकानेर की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी रोष है बीकानेर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर जिला मंत्री मनीष सोनी ने कहा कैलाश मेघवाल द्वारा अशोक गहलोत व गोविंद डोटासरा की तारीफ करना और पिछले दिनों गुलाब चंद कटारिया व प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल पर भी अनर्गल आरोप लगाए और अब बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर बेबुनियाद आरोप लगाना उनकी कांग्रेस मानसिकता को दर्शाता है हमारे बीकानेर का सौभाग्य है पहली बार कोई सांसद केंद्र में मंत्री बना अर्जुन मेघवाल ने बीकानेर का मान बढ़ाया है। भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल 36 कोम के लोकप्रिय नेता है कैलाश मेघवाल के बयान से जनमानस आहत है जिस तरह से खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल द्वारा कैलाश मेघवाल के बचाव में बयान दे रहे है ये सब कांग्रेस का चलाया गया प्रोपेगेंडा है भाजयुमो कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रीय नेतृत्व से निवेदन करेंगे इस कांग्रेसी मानसिकता के व्यक्ति को पार्टी से निस्काषित किया जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री  को भ्रष्ट कहने वाले कांग्रेस के हाथों खेल रहे हैं – एडवोकेट अशोक प्रजापत 
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के मन में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है जिसके चलते वे अनियंत्रित बयान बाजी कर रहे हैं। कैलाश मेघवाल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खुले मन से तारीफ करना स्पष्ट करता है कि वह कांग्रेस के इसारे पर यह बयान बाजी कर रहे हैं और कांग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं
अशोक प्रजापत ने कहा की बीकानेर की जनता का सौभाग्य है की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल जैसा सांसद हैयह उनकी ईमानदार छवि का ही परिणाम है कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने अपनी पुस्तक ‘अ मेनिफेस्टो फॉर चेंज’ में लिखा है की देश के सभी सांसद मेघवाल जी ही जैसे होने चाहिए। कलम साहब ने लिखा हे की “भारत की राजनीति का भाग्य है मेघवाल” जैसे शब्दों का प्रयोग किया है निश्चित रूप से यह बीकानेर नहीं पूरे राजस्थान और देश के लिए गौरव का विषय है
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के लगभग 15 सालों के राजनीतिक सफर में आज तक किसी भी व्यक्ति ने किसी तरह के भ्रष्टाचार संबंधी आरोप नहीं लगे हैं आमजन में मंत्री की छवि बेदाग और पाकसाफ है
और बीकानेर का आम आदमी अर्जुन मेघवाल के रसोई तक प्रवेश करता है मंत्री जी सबकी सुनते हैं और सबके काम के लिए प्रयास करते हैं जरूरी नहीं है कि सभी इच्छा अनुसार काम हो जाए लेकिन उसके लिए सार्थक प्रयास करना मंत्री जी के नित्य कार्यों में शामिल है केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाना कहीं ना कहीं खुद की कमजोरी छुपाना है मेघवाल जी के बढ़ते राजनेतिक कद की वजह से उनके साथी स्वजाति बंधुओ को अखर रहा है और इसी कारण वह अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर लगाया गया आरोपी का खंडन करते हुए हम कैलाश मेघवाल द्वारा की गई  टिप्पणी की निंदा करते हैं  कैलाश मेघवाल हमारे आदरणीय है हम सब उनकी सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं