तहलका न्यूज,बीकानेर। नवरात्रि के नजदीक आने के साथ ही बीकानेर में गरबा व डांडिया की बयार चल पड़ी है। लेकिन क्या आपको पता है कि गुजरात में गरबा का तात्पर्य केवल गरबा नृत्य से नहीं बल्कि उसकी तीन उप-विधाओं से है। मैट्रिक्स-स्कूल ऑफ आर्ट के डायरेक्टर शशिराज गोयल ने बताया कि गरबा के अंतर्गत गरबा, डोडियो व डांडिया नृत्य होता है। आपने इससे पहले डोडियो डांस नहीं सुना होगा। मगर मेट्रिक्स अपने नवरात्रि स्पेशल वर्कशॉप में गरबा व डांडिया के साथ डोडियो नृत्य का प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।गोयल ने बताया कि सात दिवसीय नवरात्रि स्पेशल वर्कशॉप में बीकानेर का कोई भी नृत्य प्रेमी हिस्सा ले सकता है। इसके लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, क्योंकि मेट्रिक्स लिमिटेड आवेदकों को ही प्रशिक्षण देगा।वर्कशॉप ए-4, सुदर्शना नगर, साईं मंदिर रोड़, नागणेचीजी माता मंदिर के पास, पवनपुरी स्थित मेट्रिक्स स्कूल ऑफ आर्ट में आयोजित होगा। वर्कशॉप 8 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। आप इन नंबरों 8233110517 पर कॉल करके तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।