तहलका न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर सरकारी सेवा में पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी को गृह जिला आवंटित नहीं किया जा सकता। किन्तु बीकानेर रेंज में एक पुलिस अधिकारी ऐसे भी है,जो अपने गृह जिले में पदस्थापित है। जानकारी मिली है कि छत्तरगढ़ थाने के एसएचओ हंसराज मूलत अनूपगढ़ जिले से है। अनूपगढ़ नया जिला बनने के बाद खाजूवाला-छत्तरगढ़ को उसमें शामिल किया गया है। पुलिस नियमों के अनुसार ऐसे किसी भी अधिकारी को उसका गृह जिला आवंटित नहीं किया जाता। अगर वो उसी जिले का हो। परन्तु दो माह से अधिक समय हो गया है। छत्तरगढ़ एसएचओ हंसराज का पदस्थापन आज भी वहीं है। जबकि आज दिनांक तक छत्तरगढ़ अनूपगढ़ जिले में शामिल किया हुआ है। उसके बाद भी पुलिस निरीक्षक की ओर से उनका तबादला नहीं किया गया है। जबकि बड़ी संख्या में पिछले दिनों स्थानान्तरण किये गये थे। गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री ने खाजूवाला व छत्तरगढ़ को पुनः बीकानेर में शामिल करने की सैधान्तिक सहमति तो दे दी है। किन्तु अभी तक अधिकृत रूप से ये दोनों तहसील बीकानेर में शामिल नहीं हो पाई है। ऐसे में एसएचओ के तबादला नहीं होने से बाजार में अलग अलग प्रकार की चर्चाएं होने लगी है।