तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस भी पहली सूची को लेकर ज्यादा सक्रिय हो गई है। कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द ही जारी कर सकती है। इसको लेकर जहां सोमवार रात संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के निवास पर उनकी अगुवाई में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सीएम अशोक गहलोत,प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वहीं चुनाव अभियान भी तेज करने की रणनीति बनाई गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस करीब 70 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और जल्दी ही पहली सूची जारी कर देगी। बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई,सरदारपुरा से अशोक गहलोत,नाथद्वारा से डॉ. सीपी जोशी,लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा,टोक से सचिन पायलट,सिविल लाइंस प्रताप सिंह खाचरियावास,पचपदरा मदन प्रजापत,केकड़ी से रघु शर्मा,बायतु हरीश चौधरी,पोकरण सालेह मोहम्मद,ओसियां सुश्री दिव्या मदेरणा,लालसोट से प्रशांत बैरवा,बीकानेर पश्चिम डॉ बी डी कल्ला,संचौर सुखराम विश्नोई,झोटवाड़ा लालचंद कटारिया,बाडमेर से मेवाराम जैन,सादुलशहर कृष्णा पूनियां,फलौदी से वैभव गहलोत,हिंडोली अशोक चांदना,अंता से प्रमोद जैन भाया,चोहटन पदमाराम मेघवाल,जालौर से मंजू मेघवाल,रानीबाड़ा से रतन देवासी,सपोटरा से रमेश मीणा,डूंगररपुर से गणेश गोगरा,कोलायत से भंवरसिंह भाटी,नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा के नाम पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा भी कई वर्तमान मंत्री और विधायकों के नाम लिस्ट में आ सकते है।