तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने काफी मशक्कत के बाद आखिरकार अपनी सूची को तैयार कर ली है। कल सुबह सीसीई की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि पहली सूची करीब पांच दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार घोषित हो सकती है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले की चार सीटों पर घोषणा हो सकती है। बैठक में बैठक में लूणकरणसर में दो बार के हारे प्रत्याशी को बदलने का मानस बना चुकी है। बताया जा रहा है कि डॉ राजेन्द्र मूंड को टिकट दिया जा सकता है। पहली लिस्ट में जारी होने की स्थिति में सरदारपुरा अशोक गहलोत, नाथद्वारा डॉक्टर सीपी जोशी,टोक से सचिन पायलट,लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा,बीकानेर पश्चिम डॉ बी डी कल्ला,केकड़ी से रघु शर्मा,बानसूर से श्रीमती शकुंतला रावत,हिंडोली से अशोक चांदना,भरतपुर से गठबंधन समर्थन में सुभाष गर्ग,वैर से भजन लाल जाटव,ओसियां से सुश्री दिव्या मदेरणा,आसींद से हगामी लाल मेवाड़ा या उनके बेटे,पुष्कर से नसीम अख्तर,अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली,रामगढ से जुबेर खान,डीग से विश्वेन्द्र सिंह,मांडल से रामलाल जाट,जहाजपुर से धीरज गुर्जर,नोखा से सुशीला डूडी, डूंगरपुर से गणेश गोगरा,कोलायत से भंवरसिंह,सिकराय से ममता भूपेश,सादुलपुर से श्रीमति कृष्णा पूनिया,लालसोट से परसादी लाल मीणा,नगर से वाजिब अली,बांदीकुई गजराज खटाना,दौसा से मुरारी लाल का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है और उम्मीद यह है कि इनका नाम पहली सूची में घोषित हो जाएगा। ऐसी जानकारी मिली है कि ये वे सीटें है। जहां सर्वे के आधार पर जीताउ उम्मीदवार है।