तहलका न्यूज,बीकानेर पुखराज जोशी। जिले के छतरगढ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान दो अलग अलग कार्रवाई कर अफीम व नकदी बरामद की है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने तीन जनों को हिरासत में लिया है। एएसआई किशनदास ने बताया देर रात 465 के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी तेज गति से आ रही थी। गाड़ी रोकने का इशारा किया तो गाड़ी रूकी नहीं। गाड़ी का पीछा कर गाड़ी रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ी में 45 ग्राम अफीम मिली। गाड़ी में दो जने थे। जिनसे पूछताछ के दौरान कोई सन्तुष्टिपूर्ण जबाब नहीं तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़ गये आरोपी कानाराम निवासी बज्जू उम्र 30 साल,कालुराम पुत्र बद्रीराम निवासी जग्गासर बज्जू को गिरफ्तार कर स्कार्पियों गाड़ी नंबर आर जे,43 युए,1413 को सीज कर लिया।

साढे़ तीन लाख से ज्यादा नकदी बरामद
एएसआई किशनदास ने बताया की दूसरी कार्रवाई 465 हेड के पास की गई। जहां भी नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजर रही एक शिफ्ट कार को रोका गया। कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे से 3 लाख 60 हजार रूपए मिले। पूछताछ पर संतोषजनक जबाब नहीं दिया। पुलिस ने कार को सीज कर कार में सवार रावला निवासी राजन पुत्र मुरारीलाल अरोड़ा को पकड़ा है।