तहलका न्यूज,बीकानेर। लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शनार्थ बीकानेर से श्रद्धालुओं की रवानगी पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा की अगुवाई में 26 अक्टुबर को होगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुजारी बाबा ने बताया कि 55 वर्षों से यह सफर निरन्तर जारी है। जिसमें करीब पचास बसों का काफिला गोकुल सर्किल से रवाना होगा। तीन दिवसीय इस धार्मिक यात्रा में अनेक देवी देवताओं के दर्शन,पूजन,अनुष्ठान व जागरण के आयोजन किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह बसें कोडदेसर,कोलायत,बाप,फलौदी होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। जहां 27 अक्टुबर को पूजन अर्चना के बाद महा प्रसाद का आयोजन होगा। 28 अक्टुबर को रामदेवरा से पुनःपोकरण स्थित आशापुरा मंदिर,लटियाल मंदिर,बाप भैरूजी,कोलायत स्नान के बाद बीकानेर पहुंचेगी। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर दुर्गादास छंगाणी,के के छंगाणी,ललित कुमार,नवरतन ओझा,शांतिलाल ओझा,भैरूरतन छंगाणी,चन्द्रशेखर,अशोक पुरोहित,आनंद ओझा सहित अनेक जने शामिल रहे।
कन्याओं का नहीं लगेगा बस यात्रा शुल्क
उधर बस में यात्रा करने वाली कुंवारी कन्याओं का बस भाड़ा नहीं लिया जाएगा। पुजारी बाबा ने बताया कि जब से यह धार्मिक यात्रा शुरू की है तब से अब तक कन्याओं से किसी प्रकार का यात्रा शुल्क नहीं लिया जाता है। इस यात्रा के दौरान कई संगठनों की ओर से निःशुल्क चाय,नाश्ते की भी व्यवस्था की जाती रही है।
मेरा किसी राजनीतिक दल से लेना देना नहीं
पुजारी बाबा ने इस बात को स्पष्ट किया है कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है। मां गायत्री के दरबार में सभी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। उनका स्वागत है। लेकिन उनकी ओर से किसी भी राजनेताओं के पक्ष में कोई अपील नहीं की जा रही है। इस प्रकार की पोस्ट करने वालों को सद्बुद्धि देने की बात भी कही।
पुष्करणा सावे को बताया अनूठी पहल
पुजारी बाबा ने अगले वर्ष होने वाले पुष्करणा सावे को अनूठी पहल बताते हुए सभी समाजों के लिये अनुकरणीय बताया। उन्होंने विवाह समारोह वाले परिजनों से मितव्ययता अपनाते हुए विष्णु रूपी दुल्हे के रूप में बारात निकालने तथा अत्यधिक खर्च न करने की अपील भी की।
सम्मान समारोह के बैनर का विमोचन
एक श्याम द्वारिकाधीस के नाम सांस्कृतिक भजन संध्या व सम्मान समारोह का बैनर विमोचन जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने गायत्री माता मन्दिर में किया आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) की समृति लगातार 13 वर्षों से रामदेवरा में किया जाता हे। अनिल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) होगे। आयोजन 27 अक्टूबर 7:00 pm बजे रामदेवरा स्थान पंडित रामदेव जेठमल ओझा धर्मशाला श्री रामदेव होटल एण्ड रेस्टोरेंट । राजस्थान के जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी व गणमान्य जनों का सम्मान किया जाएगा।