तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में रेल की चपेट में आकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। इस बारे में मृतक के भाई अमित अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए सटोरिये गिरीराज व्यास पर हत्या का आरोप लगाया है। अग्रवाल ने पुलिस को परिवाद पेश किया है कि व्यास व अन्य लोगों ने उसके भाई केदार अग्रवाल को मानसिक व शारीरिक प्रलोभन देकर 20 हजार प्रतिमाह की तनख्वाह पर रखा। ये लोग मेरे मृतक भाई व पिता को धमकाने व पैसे एठने का काम करते थे। जिससे मेरा भाई मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गया। घरवालों के पैसों का लेनदारी व लेनदारी का तकाजा होने के कारण बुकी को इस काम की मनाही की। परिवादी ने आशंका जताई है कि गिरीराज व्यास व अन्य लोगों ने उसके भाई की हत्या कर उसके शव को रेल पटरियों पर फैंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।गौरतलब रहे कि गोपेश्वर बस्ती निवासी केदार अग्रवाल का 13 अक्टुबर को नागणेची मंदिर वाली रोड़ स्थित रेल पटरियों पर शव मिला था। केदार की फड़बाजार में परचून की दुकान है।