तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर देश के प्रमुख राजनीतिक दल बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है। वहीं दूसरी ओर पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी ने भगवान सिंह हाडलां को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है। उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की राष्टीय अध्यक्ष दीपमाला श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ने इसकी घोषणा की। पत्रकार सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए हाडलां ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर लंबे समय से क्षेत्र विकास से अपेक्षित है। जिसको लेकर वे जनता से समर्थन मांगेगें। अगर उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो उनकी पहली प्राथमिकता किसानों के हित,महिलाओं की सुरक्षा,गरीब व मजदूरों के हितों के लिये काम करना रहेगा। साथ ही साथ प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

घोषणा पत्र किया घोषित

इस दौरान 27 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी किया। जिसमें किसानों की कर्ज माफी,महिलाओं व वरिष्ठों को रोडवेज यात्रा फ्री,प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष एक लाख रूपये सहयोग राशि देने,विधवा,तलाकशुदा,महिलाओं,वृद्धजनों व दिव्यांगों को प्रति माह 2 हजार,घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं को 400 रूपये सिलेण्डर,ठेका प्रथा बंद,बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना,सभी जिलों में गुरूकुल की स्थापना जैसे वादे किये गये है।