तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सूची कभी भी आ सकती है। इसको लेकर दिल्ली में चुनाव संचालन समिति की बैठक में करीब 37 नामों पर मुहर लग चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि इस सूची में केशोरायपाटन बाबूलाल वर्मा, अंता प्रखर कौशल, हिंडोली से प्रभु लाल सैनी, बारां- अटरू से रामपाल मेघवाल, किशनपोल से राघव शर्मा, विराट नगर से कुलदीप धनकड़, लूणी से जसवंत बिश्नोई,ओसियां से शंभू सिंह खेतासर,डेगाना से अजय सिंह किलक, लाडनू से करणी सिंह लाडनूं,मारवाड़ जंक्शन से कैसाराम चौधरी, भीम से सुदर्शन शेरावत,टोंक से लक्ष्मी जैन,मावली से दलीचंद डांगी,वल्लभनगर से रणधीर भिंडर,बाड़मेर से केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,जोधपुर से केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीकर से ताराचंद घायल,करौली से रोहिणी कुमारी,गंगापुर सिटी से मानसिंह गुर्जर,असूदा से सुरेंद्र राठौड़,पचपदरा से अमराराम चौधरी,रामगढ़ से जय आहूजा,बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत से देवीसिंह भाटी, सादुलपुर से दिलीप पूनिया,सरदारशहर से सुरेंद्र सर्राफ,दौसा से राजकुमार जेसवाल,महुआ से सुरेंद्र मीणा,सिकराय से विक्रम बंसीवाल,राजाखेड़ा से नीरज शर्मा,करणपुर से तेजपाल,सादुलशहर से प्रदीप खीचड़ सूरतगढ़ से राजेंद्र भादू हनुमानगढ़ से कृष्णा,सिविल लाइन से केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम शामिल हो सकते है।