तहलका न्यूज,बीकानेर। मतदान को लेकर अब महज 25 दिन बाकी रह गये है। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने का जिन्न एक बार फिर जाग गया है। बताया जा रहा है बीकानेर पश्चिम की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अब जिले के देशनोक नगरपालिका क्षेत्र में भी मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर एक शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई है। पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मून्दड़ा ने जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि कोलायत विधानसभा के भाग संख्या 252 की मतदाता सूची में 1269 में से 51 मृत लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े दिखाए गये है। जिसकी जांच करने की बात भी उन्होंने कही है।
इन नामों की सौंपी सूची
मून्दड़ा की ओर से सौंपी गई सूची में 51 लोगों के नाम मतदाता सूची क्रमांक के साथ पेश किये गये है। इनमें क्रमांक संख्या 1,97,23,152,157,164,206,223,252,260,263, 290,305 ,315,320,327,350, 352,366, 449,521,533, 681,693, 723,762,791,799, 827,830,838,843,855,878,893,894,901,902,903,914,925, 931,932,1053,1059,1105,1162,1182,1237
बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल पर दीपावली पर अपना या अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन लगवाने के लिये संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें। वाटसएप व मोबाइल नंबर 9468768535,9352215595