तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनावों के चलते पार्टियों में तोड़फोड़ का सिलसिला लगा रहता है। ऐसे में नेता भी दल बदलते नजर आते है। बीकानेर में भी आगामी दो दिनों में कुनबा बढ़ने वाला है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की टिकट न मिलने से नाराज एक नेता दो तारीख को भाजपा का दामन थाम सकते है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर सकते है। हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से न तो भाजपा और न ही किराडू ने कोई घोषणा की। लेकिन किराडू एक बैठक कर भाजपा उम्मीदवार को जीताने की घोषणा कर चुके है। उसी दिन से यह कयास लगाएं जा रहे थे कि आगामी दिनों में किराडू भाजपा ज्वाइन कर सकते है। वहीं कांग्रेस के अल्पसंख्यक समाज के एक नेता अनवर अजमेरी भी भाजपा में जा रहे है। पहले भी अजमेरी भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस में आ गये थे। अब वापस वे भाजपा में शामिल हुए।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने की चुनाव लड़ने की घोषणा
उधर टिकट नहीं मिलने से नाराज जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। फेसबुक पर लाइव आकर खोखर ने कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल पर दीपावली पर अपना या अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन लगवाने के लिये संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें। वाटसएप व मोबाइल नंबर 9468768535,9352215595