तहलका न्यूज़ ,अलवर। दीपावली के बाद है छठ पूजा, नहीं मिल रही टिकिट अलवर. नवंबर माह में दिपावली व छठ पूजा जैसे बडे पर्व रहेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पर्व मनाने के लिए अपने घ् र जाना चाहते हैं लेकिन परेशानी यह हैं कि घर जाने के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकिट नहीं मिल पा रहे हैं। ज्यादातर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। गौरतलब है कि दीपावली पर 10 नवंबर को अंतिम कार्य दिवस है। इसके बाद से दीपावली के अवकाश प्रारंभ हो जाएगा। इसलिए 10 की शाम से ही लोग घरों के लिए रवाना हो जाएंगे।
11 से 19 नवंबर तक लंबी वेटिंग,
इसके बाद शादरी की ट्रेन जैसे जयपुर से अलवर, दिल्ली से अलवर की ट्रेन में लंबी वेटिंग है। इन ट्रेनों में दस नवंबर के बाद कोई सीट नहीं मिल रही है। इसी तरह से लंबी दूरी की गाड़ी 11 से 19 नवंबर तक कोई सीट खाली नहीं है। लंबी दूरी की ट्रेन अहमदाबा, पूना, बैंग्लौर, जम्मू, हरिदवार, नैनीताल में छठ पूजा तक लंबी वेटिंग चल रही हैंं। सरकार ने इन रूट पर कोई नई ट्रेन नहीं चलाई है।दीपावली पर्व के बाद ही 16 नवंबर से 19 नवंबर तक पूर्वांचल व बिहारी समाज के लिए छठ पूजा का पर्व खास रहेगा। अलवर में बड़ी संख्या में यहां के लोग रहते हैं जो छठ पूजा पर बिहार,यूपी आदि राज्यों में जाते हैं।
छुटिटयों में नहीं जा पा रहे वैष्णो देवी
टूर ऑपरेटर संजय अग्रवाल ने बताया कि 12916 आश्रम एक्सप्रेस जो कि दिल्ली से अलवर होते हुए अहमदा बाद तक जाती हैं, पूजा एक्सप्रेस 12413 अलवर से होते हुए वैष्णो देवी तक जाती है। नैनीताल जाने वाली रानी एक्सप्रेस शाम को साढे पांच बजे अलवर से, योगा एक्सप्रेस हरिदवार के लिए अलवर से होकर जाती है पूना के लिए झेलम एक्सप्रेस , बैंगलोर जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस इन सभी लंबी दूरी की ट्रेन में दीपावली बाद तक की लंबी वेटिंग हैं। लोग टिकिट नहीं मिलने से परेशान है।त्योहार पर हवाई जहाज का किराया भी बढ़ा दौ सो फीट रोड पर टूर ऑपरेटर नंदा अग्रवाल बताती हैं कि ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। वहीं हवाई जहाज का किराया पिछले महिने ही दो गुना हो गया हैं। पहले दिल्ली से बैंगलोर का किराया पांच हजार था जो अब त्योहार के चलते प्रति व्यक्ति 20 हजार तक कर दिया हैं। वह बताती है कि प्रीमियम टाइम पर अक्सर किराया बढ़ा दिया जाता है। इससे लोगों को घर आने में परेशानी होती है।