बांसवाड़ा। विधानसभा चुनाव के अंतर्गत बांसवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से धनसिंह रावत को टिकट देने के बाद गत चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी रहे हकरू मईडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे भाजपा में हड़कंप मच गया है।डैमेज कंट्रोल के लिए शुक्रवार सुबह गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल आदि घाटोल रोड पर पीपलवा स्थित हकरू भाई के निवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। मईडा के अनुसार पटेल ने यह आश्वस्त किया है कि वह उनकी भावना को पार्टी आलाकमान तक पहुंचाएंगे, तब तक कोई निर्णय नहीं करे। वहीं पटेल के सामने ही मईडा के समर्थकों ने निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में खड़ा करने का निर्णय बताया। इधर, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता हकरू भाई निवास पर पहुंचे। जिनके बीच मईडा ने वर्तमान हालत, गत चुनाव में उनके साथ हुए व्यवहार, बगावत आदि का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं पर यह निर्णय सौंपा है कि वह चाहेंगे तो नामांकन दाखिल करेंगे।इस पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वह किसी भी सूरत में भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के निर्णय को स्वीकार नहीं करते हैं और हकरू भाई को निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़वाएंगे। इस दौरान प्रधान बलवीर रावत, मंडल अध्यक्ष मनोहर व्यास, कन्हैयालाल राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। इससे पहले गुरुवार देर रात भी भाजपा पदाधिकारियों ने डेमेज कंट्रोल का असफल प्रयास किया।