तहलका न्यूज,बीकानेर। गैस सिलेण्डर से जिम में ब्लास्ट करने वाले तीन जनों को मुक्ताप्रसाद पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया है। थानाधिकारी सुरेश कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने इस मामले में पुरानी चुंगी नाका निवासी 32 वर्षीय सरणजीत सिंह,हरिजन बस्ती विश्वकर्मा गेट निवासी 36 वर्षीय किशन गोपाल स्वामी तथा नत्थूसर बास निवासी 27 वर्षीय देवकिशन स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी के अनुसार भूमि विवाद को लेकर चल रही आपसी रंजिश के चलते मुख्य आरोपी सरणजीत सिंह ने सारा प्लान बनाया और अपने मित्र किशन गोपाल व देवकिशन के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी गंगानगर की ओर भाग छूटे। जिन्हें राजियासर की सीमा पर गंगानगर पुलिस की मदद से पकड़ा गया। इस टीम में सहायक उपनिरीक्षक फूसाराम,हैड कानि रोहिताश भारी,दीपक यादव,कानि छगनलाल,रवीन्द्र,हेमसिंह,रविन्द्र,राजियासर थाना पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सत्यप्रकाश,कानि सुनील कानि गजराज,दुर्गादत्त, सूरतगढ थाना पुलिस के कानि सुरेन्द्र नैण तथा रामकुमार शामिल रहे।
यह है पूरा मामला
शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाका स्थित एक जिम में युवक ने सिलेंडर से विस्फोट कर दिया। इससे जिम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई और काफी सामान भी टूट फूट गया। इतना ही नहीं सिलेंडर भी विस्फोट के बाद लोहे की लुगदी में बदल गया। वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है। इस विस्फोट से आसपास में दहशत का माहौल है। फिलहाल मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकडऩे की मशक्कत शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार संस्थान के सचिव राज रंगा गली निवासी मंगल चंद रंगा ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रंगा का आरोप है की पुरानी चुंगी निवासी सरणजीत ने तीन नवम्बर की रात में – से 4 बजे के बीच संस्थान को आग के हवाले करने के उदेश्य से अपने साथ गैस सिलेंडर लेकर आया और संस्थान के मुख्य गेट का ताला तोरू1कर अंदर घुसा और अंदर हॉल में गैस सिलेंडर में आग लगाकर ब्लास्ट कर दिया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दशहत में आ गये। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।घ् ाटना की जानकारी मिलते ही संस्थान के संचालको ने आरोपी से बात करनी चाही लेकिन वो नशे की हालत में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।थानाधिकारी ने बताया की मामले की छानबीन कर रहे है।