तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। आखिर दिन नामांकन वापस लेने के साथ ही अब जिले की सातों विधानसभा सीटों की तस्वीर भी साफ हो गई है। जानकारी के अनुसार कोलायत व खाजूवाला से किसी ने भी अपना पर्चा नहीं उठाया है तो लूणकरणसर से केवल एक प्रत्याशी की नाम वापसी हुई है। सबसे ज्यादा श्रीडूंगरगढ़ में सात जनों अपने नामांकन वापिस लिए है। तो बीकानेर पूर्व से तीन,बीकानेर पश्चिम से छः तथा नोखा से चार जनों ने अपने पर्च उठा लिए है। इसके साथ ही जिले की सातों विधानसभा सीट पर अब कुल 74 प्रत्याशी मैदान में रह गये है।

इन्होंने उठाएं पर्चे
बीकानेर पूर्व से नारायण सिंह,छैलू सिंह व हरिप्रकाश ने नामांकन पत्र वापस लिया। तो बीकानेर पश्चिम से रालोपा से अब्दुल मजीद खोखर,राष्टवादी भारत पार्टी के मुकेश खान, मुश्ताक भाटी,मो शकील,राकेश सांखला,सत्येन्द्र शर्मा ने नाम वापसी की है। लूणकरणसर से सुशील कुमार ने पर्चा उठाया है। उधर नोखा से अभिनव राजस्थान पार्टी के जितेन्द्र जोशी,राजूराम,नारायण झंवर,रतनी देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। श्रीडूंगरगढ़ में आशीष,सोहन ओझा,किशन राजपुरोहित,परसराम,गौरीशंकर स्वामी,तारासिंह ओड ़,सुमन कंवर ने मैदान छोड़ दिया है।

ये रह गये मैदान में
बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस के डॉ बी डी कल्ला व भाजपा के जेठानंद व्यास के अलावा, आप से मनीष शर्मा,बसपा से रविन्द्र सारस्वत,जन संघर्ष विराट पार्टी से सुरेश चंद्र,निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में दिलीप जोशी,शबनम बानो,मो हुसैन,बजरंग कुमावत,किशन सिंह,जयसिंह यादव चुनाव मैदान में रह गये है। बीकानेर पूर्व से कांग्रेस के यशपाल गहलोत,भाजपा की सिद्धिकुमारी,रालोपा के एड मनोज विश्नोई,पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी से भगवान सिंह,बसपा से गोमती,अभिनव राजस्थान पार्टी से हरद्धारी लाल महरा,निर्दलीय निर्मला किलांनिया, तोलाराम उपाध्याय,तीर्थ राम,लालचंद,केदारनाथ खत्री,मीना,मोहर सिंह यादव चुनाव मैदान में डटे है। श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा,भाजपा के ताराचंद सारस्वत,माकपा के गिरधारी महिया,रालोपा के डॉ विवेक माचरा,बसपा के राजेन्द्र बापेउ, राजस्थान अभिनव पार्टी से श्रवण सिंह पुन्दलसर,असंख्य समाज पार्टी से आसाराम,मनोज कुमार सारस्वत,नारायण,ईश्वरचंद,भीखाराम नाई,प्रीति शर्मा,सांवत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में जमे है।
खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोविन्दराम मेघवाल,भाजपा प्रत्याशी के रूप में विश्वनाथ,रालोपा से जयप्रकाश,बसपा से मायावती,पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी से घनश्याम,जन नायक जनता पार्टी से सीताराम,असंख्य समाज पार्टी के मांगीलाल, निर्दलिय के रूप में पप्पूराम चुनावी समर में है। कोलायत से कांग्रेस के भंवरसिंह भाटी, भाजपा के अंशुमान सिंह,रालोपा के रेवन्तराम पंवार,बसपा से प्रतापराम,अभिनव राजस्थान पार्टी से मनफूल कडवासरा,निर्दलिय विमला मैदान में डटे है। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के डॉ राजेन्द्र मंूड,भाजपा के सुमित गोदारा,रालोपा से शिवदान मेघवाल,असंख्य समाज पार्टी से फूसाराम,राजस्थान निर्माण पार्टी से ओमप्रकाश,बसपा से खेताराम,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वीरेन्द्र बेनीवाल,प्रभुदयाल सारस्वत,भरतराम ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।नोखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सुशीला डूडी,भाजपा के बिहारीलाल विश्नोई, विकास मंच के कन्हैयालाल झंवर,बहुजन मुक्ति पार्टी से हंसराज पन्नू,बसपा से परमाराम,इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी प्रत्याशी के रूप में उमरदीन,निर्दलिय रामप्रताप,कन्हैयालाल,मोतीराम,मगनाराम केडली,नरपत सिंह व वासुदेव बडगुजर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में रह गये है।