तहलका न्यूज,बीकानेर। दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी के कारण शहर में 26 स्थानों पर कचरा, पेड़-पौधों की झाडिय़ां, कबाड़, पुराने सामान,बाड़ों सहित एक टाइल्स व ग्रेनाइट की दुकान में आग लगी। नगर निगम के अग्निशमन दल के कार्मिकों ने मशक्कत के बाद इन आग पर काबू पाया। निगम के अग्निशमन अधिकारी रेवंत सिंह के अनुसार दीपावली के दौरान निगम की फायर ब्रिगेड विभिन्न थानों सहित फायर स्टेशन में चौबीस घंटे अलर्ट की स्थिति में रही। आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। रानी बाजार गली नंबर पांच रोड पर स्थित एक टाइल्स व ग्रेनाइट के शो रूम में अचानक आग लग गई। आग से इमारत के ग्राउंड फ्लोर में रखे हुए सामान व इमारत को नुकसान पहुंचा। आग की लपटों व धुंओं से एकबारगी क्षेत्र में अफरा तफरा मच गई। आग की लपटे प्रथम फ्लोर तक भी पहुंची। इमारत में बेसमेंट भी बना हुआ है। वहीं मुख्य डाकघर के पास एक गद्दे के गोदाम में आग लगी। आग से कई गद्दे जल गए। दो गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया।

डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर कचरे में आग
आतिशबाजी के दौरान निकली चिंगारी से शहर में डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर पड़े कचरे, कबाड़, बाड़ों, बंद मकान आदि में आग लगी। अग्निश्मन अधिकारी के अनुसार वेटनरी कॉलेज परिसर में खड़ी एक कार में कचरे के कारण आग लग गई। राजस्थान नर्सिंग होम के पास बाड़े में आग लगी। पुरानी लेन गंगाशहर में कचरे में आग लग गई। गंगाशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने कचरे में, ट्रांसपोर्ट गली में स्थित एक पुराने बंद मकान में, रामपुरा बस्ती गली संख्या आठ में कचरे में, शिववैली फायर स्टेशन के पास कचरे में, करमीसर डंपिंग यार्ड कचरे में, गेमनापीर रोड पर दो स्थानों पर कचरे में, नाथजी धोरे के पास कचरे में आग लगी, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। रोशनीघर चौराहा निगम भंडार के पास एक बाड़े में, गौतम सर्कल के पास पार्क में, सर्किट हाउस के पास नाले में पड़े कचरे में, करणी पैलेस के पास कचरे में, पिंक मॉडल स्कूल के पास कचरे में, रतन सागर के पास कचरे में, लाभूजी कटला में एक दुकान में आग लगी, जिसे बुझाया गया। वहीं जूनागढ़ हनुमान मंदिर के पास कचरे में, मुख्य डाकघर के पास कचरे में आग लगी।

भदौरिया की टीम भी रही अलर्ट
आगजनी की घटनाओं की सूचना के साथ ही सावधान संस्था के दिनेश सिंह भदौरिया की टीम भी मौके पर पहुंच जाती और दमकल आने से पहले अपने स्तर पर यह टीम आगजनी पर काबू करने का प्रयास शुरू करती। ऐसे में कई घटनाओं में आग पर समय से पहले काबू भी पा लिया गया।