तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगशहर थाना इलाके में एक घर में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तीन थाना पुलिस की टीम ने पांच घंटे में दबोच लिया। इस मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर उनसे माल की भी बरामदगी की है। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए सुजानदेसर के रहने वाले विक्रम उर्फ भीखू पुत्र रामरतन,सुजानदेसर निवासी गोविंद उर्फ मोनू पुत्र सत्यनारायण,जसरासर निवासी आदेश विश्नोई,गंगाशहर निवासी बाबुलाल को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ जारी है।
यह है मामला
मोहता सराय क्षेत्र में पवन रामावत के घर 14 नवम्बर देर रात अज्ञात चोर आएं। इसी दौरान किसी ने दरवाजा बजाया। जब उसने दरवाजा खोला तो तीन-चार लोग घर में घुस गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए कानों की बालियां छीन ली। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी पत्नी सुमन पर चाकू से वार किया और गहने खुलवा लिए। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसके घर में लाखों के आभूषण ले गए थे। इस वारदात में सुमन घायल हो गई। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 15 नवम्बर को परिवादी पवन कुमार ने गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद में पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई।
इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नाल थानाधिकारी नरेश गेरा,गंगाशहर थानाधिकारी परेमश्वर सुथार,नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार,गंगाशहर थाने के उपनिरीक्षक नगेन्द्र सिंह, गंगाशहर थाने के हैड कानि हेतराम,नाल थाने के हैड कानि श्रवणराम,डीएसटी के हैड कानि महावीर सिंह,गंगाशहर थाने के कानि प्रीतम,रघुवीर,अंकित,रामनिवास,संजय,योगेन्द्र,नापासर थाने के कानि गिरधारी तथा सुरेन्द्र शामिल रहे।