तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप जोशी ने राष्टीय पार्टियों के द्वारा कमजोर प्रत्याशियों को टिकिट चयन पर सवाल करते हुए कहा की पार्टी के शीर्ष नेता कमजोर का चयन ही क्यों करते है। फिर देश के प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे महान नायक को सड़को पर रोड शो करने की जरूरत पड़े। जिससे धन की बर्बादी तो है ही साथ ही शासन प्रशासन और जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीब की कमाई का पैसा और जनता के टैक्स का पैसा रोड शो की बजाए मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करते। वही कल प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों की सड़क हादसे में हुई मौत पर मृतक पुलिस कर्मचारियों के परिवार को राज्य और केन्द्र सरकार एक एक करोड़ रूपए देने की मांग की। वही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की। जोशी का मुरलीधर मे राधे गोविन्द मंदिर के पास क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। इस मौके पर जोशी ने कहा कि एक तरफ दोनों पार्टी के उम्मीदवार सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगा रहे। बात शहर के विकास की होनी चाहिए। जोशी ने कहा की पुरानी जेल की जमीन पर सभी सरकारी विभाग के ऑफिस खुलवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। वही लघु उद्योग के लिए सरकारी लोन की सुविधा,जनाना हॉस्पिटल की सुविधा हो। वही संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियमित करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। मुरलीधर के मोहन लाल गणेश कुमार राधे गोविन्द मंदिर के नारायण जी सानिध्य मे सैकड़ों लोग मौजूद रहे।