तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले की सातों विधानसभा के भाजपा उम्मीदवारों को संजीवनी देने के लिये सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोड शो किया। करीब साढ़े चार किमी के इस रोड शो में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। अनेक स्थानों पर हर हर मोदी घर घर मोदी की गूंज रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर रोड शो के लिए निकले। जूनागढ़ से रवाना हुआ पीएम का रोड शो देर गोकुल सर्किल पर खत्म हुआ। पीएम ने पूरे रूट के दौरान हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते नजर आएं। पीएम मोदी को देखने के लिये सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में महिलाओं,पुरूषों व बच्चों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी जीप में सवार थे। रोड शो के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।रोड शो दो विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम से होकर निकला। बीकानेर पूर्व में जूनागढ़ से रोड शो की शुरुआत हुई। सार्दुल सिंह सर्किल और हेड पोस्ट ऑफिस होते हुए यहां 2 किलोमीटर का सफर पूरा किया। बीकानेर पश्चिम में चोखुंटी रेलवे क्रॉसिंग से एंट्री की,जो ढाई किलोमीटर के बाद गोकुल सर्किल पर पूरा हुआ। रोड शो में सात जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच बनाए गए थे। जूनागढ़,सार्दुल सिंह सर्किल,सिटी पैलेस होटल,हनुमान मंदिर,रोशनी घर चौराहा,जस्सूसर गेट और एमएम ग्राउंड में सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य दिखाया गया। वहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने जयश्रीराम के नारे लगाकर मोदी का अभिवादन किया। इससे पहले जूनागढ़ के आगे जिले के सातों विधानसभा के प्रत्याशी बीकानेर पूर्व से सिद्धिकुमारी,पश्चिम से जेठानंद व्यास,श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत,नोखा से बिहारीलाल विश्नोई,खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ,लूणकरणसर से सुमित गोदारा,कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी,रोड शो के प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,सह प्रभारी मोहन सुराणा,जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी मौजूद रहे।
बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
पीएम मोदी के बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान जिला प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत,मुमताज अली भाटी,सुभाष शर्मा,शिवराज चौधरी,मोहन सुराणा,नरेश नायक,श्याम सुन्दर चौधरी,बाबूलाल गहलोत,गोकुल जोशी,आनंद सिंह भाटी,जितेन्द्र सिंह राजवी,भगवान सिंह मेडतिया,हनुमान सिंह चावडा,दीपक पारीक,विजय उपाध्याय,कौशल शर्मा,सांगीलाल गहलोत,जगदीश सोलंकी,महेश व्यास,मनीष सोनी,अनुदेवी सुथार,भारती अरोडा,शिवरतन अग्रवाल,अशोक बोबरवाल,कैलाश बापेउ,कुणाल कोचर,सुमन छाजेड,वेद व्यास,राजाराम सींगड़ प्रमुख थे।
सुरक्षा में 250 अफसर और 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहे
इधर, रोड शो के चलते हाईवे से लेकर बाजार में रूट डायवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा के लिए 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान तैनात किए गए थे। इससे पूर्व एडीजी विशाल बंसल, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, आईजी ओम प्रकाश और 6 एसपी ने रविवार को एसपीजी के साथ रोड शो की रिहर्सल की थी।