तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में आठ दिसम्बर को होने वाले बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में 1879 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिये आज अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। चुनाव अधिकारी हरिनारायण सारस्वत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये छःजनों की नाम वापसी के बाद अब पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। इनमें धूडाराम तिवाड़ी,मनोज भादाणी,नवनीत सारण,रघुवीर सिंह राठौड़ व श्रवण जनागल अध्यक्ष पद पर मैदान में है।सहायक निर्वाचन अधिकारी एड चन्द्र प्रकाश कुकरेती ने बताया कि 12 अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा था। इनमें से बलविन्द्र सिंह का नामांकन खारिज हो गया। शेष रहे कुन्तेश खटोल,पवन सहारण,रविन्द्रपाल,कुमारी मधु मंगे,जितेन्द्र सिंह शेखावत,विवेक शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया। कुकरेती ने बताया कि आठ दिसम्बर को सुबह दस बजे से पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।

ये है चुनाव कमेटी
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिये गठित समिति में योगेन्द्र पुरोहित,अविनाश चन्द्र व्यास,सोमदत्त पुरोहित,सतपाल शेखावत,मदन गोपाल व्यास,राधेश्याम सेवग,उमाशंकर बिस्सा,विनोद पुरोहित,विजयपाल सिंह शेखावत,रोहित खन्ना,राकेश रंगा,कुलदीप सिंह राठौड़,वीरेन्द्र आचार्य को शामिल किया गया है।