नई दिल्ली।राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही राजस्थान बीजेपी के पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगी। जो रविवार तक राजस्थान आकर विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेंगे। विधायकों की राय के आधार पर मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार शाम राजस्थान के सीएम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। इसके साथ ही बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। गुरुवार सुबह 9;30 बजे संसद भवन में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी। यही नहीं, कल जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक और बैठक होगी।इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ देर रात तक राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौजूदा हालात पर मंथन किया। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर तीनों राज्यों में जातीय समीकरण को साधते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। इसके साथ ही राजस्थान में भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है।राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।पीएम मोदी से मुलाकात से पहले जेपी नड्डा ने शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी की रिपोर्ट पर भी चर्चा की थी।

सीएम पद की दौड़ में इनका नाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद की रेस में फिलहाल वसुंधरा राजे के अलावा सीनियर नेता ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,​ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम चल रहा है।

पूर्व सीएम भी दिल्ली रवाना
उधर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे रात दस बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से बुलावा आया है और वो गुरूवार सुबह होने वाली बैठक में शामिल भी होगी।