जयपुर। दिल्ली में गुरुवार को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री को लेकर संसदीय दल की बैठक हो गई हैं। बीजेपी में राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर लगातार हलचल मची हुई है। चर्चा है कि संसदीय दल की बैठक में बीजेपी राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगी। उधर, कयास है कि पर्यवेक्षक की नियुक्ति के बाद रविवार 10 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक आयोजित हो सकती है। चर्चा यह भी है कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय किया जा चुका है। लेकिन विधायक दल की बैठक अभी होना बाकी है। विधायकों की राय लेने के बाद बीजेपी की ओर से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हुई पीएम आवास पर हुई बैठक
राजस्थान में नए सीएम को लेकर दिल्ली में लगातार हलचल मची हुई है। उधर, बुधवार शाम पीएम आवास पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के दावेदारों को लेकर उनके नाम पर विचार विमर्श किया गया। वहीं गुरुवार को संसदीय दल की बैठक भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बड़ी अहम मानी जा रही है।
जातीय समीकरणों को लेकर दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना
दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक में राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जा सकता है। उधर, इस बार जातिगत समीकरणों को साधने के लिए बीजेपी राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्रियों की घोषणा भी कर सकती है। बता दें कि इस बार बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हालात पर लगातार मंथन कर रही है और यहां के नेतृत्व में बदलाव के मूड में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार तीनों प्रदेशों में सरकार के मुखिया के रूप में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
CM के लिए राजनाथ समेत 3 पर्यवेक्षक नियुक्त
राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा के कयासों के बीच दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक राजस्थान को लेकर विधायकों से रायशुमारी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं, 15 दिसंबर तक राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की शपथ भी हो सकती है, क्योंकि 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो रहे हैं।