तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के चौखूंटी रेलवे क्रासिंग एरिया में बुधवार सुबह खुले नाले में एक व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। मृतक पुरानी गिन्नाणी निवासी 65 वर्षीय ओमप्रकाश मेहरा था। जिसके शव को सुबह आसपास के लोगों ने नाले में शव देखा। आसपास के लोगों की सूचना पर नयाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द व्यास ने बताया कि चौखूंटी के पास एक खुले नाले में शव मिला है। एएसआई रामभरोसे मीणा मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया गया। मृतक की जेब से फोर्ट डिस्पेंसरी अस्पताल की एक पर्ची मिली है,जिस पर ओमप्रकाश लिखा हुआ है।माना जा रहा है कि देर रात ये शख्स नाले में औंधे मुंह गिरा गया होगा और बाहर नहीं निकल पाया होगा। नाला महज आठ-दस फीट गहरा है और इसमें काफी कीचड़ जमा है। पोस्टमॉर्टम से ही पता चल पाएगा कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं या नहीं? उसे मारा गया है या फिर नाले में गिरने से मौत हुई है।ये नाला चौखूंटी रेलवे क्रासिंग के पास ही है। आसपास के लोग रेलवे क्रासिंग और रेल पटरियों को पार करने के लिए नाले के पास से ही निकलते हैं। कई जगह से रेलवे की दीवार को तोड़कर अवैध रास्ते बनाए गए हैं। इन्हीं रास्तों से लोग पैदल या फिर बाइक सवार रेलवे पटरियों को पार करते हैं।
राजपुरोहित की मदद से हुई पहचान
उधर फोर्ट डिस्पेन्सरी की पर्ची के बाद असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने जीवदया सेवा समिति के रामदयाल राजपुरोहित से संपर्क साधा। जिसने फोर्ट डिस्पेन्सरी में कम्प्यूटर की मदद से मृतक का नाम पता करके आस पास फोन के जरिये पहचान कर पुलिस को इतला दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को संपर्क कर पीबीएम बुलवाया।