तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के एक-दो नहीं बल्कि तीन टैंट हाउस के खातों से करीब एक लाख रुपए की ठगी हो गई है। ठग ने स्वयं को आर्मी ऑफिसर बताया और टैंट का सामान मंगवाने के लिए एक लिंक टैंट संचालक को भेजा। इसके बाद तीन टैंट हाउस से अलग-अलग रुपए निकालकर करीब एक लाख रुपए ठग लिए। अब नयाशहर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले बुलाकीराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके पास 16 दिसम्बर को फोन आया था। सामने वाले ने स्वयं को आर्मी अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें किसी कार्यक्रम के लिए टैंट की जरूरत है। टैंट का सामान भेजकर उसका बिल बनवाने के लिए बोला। इसके लिए एक लिंक भेजा गया। इस लिंक पर क्लिक करके उसके खाते से रुपए निकल गए। अलग-अलग टैंट हाउस से बिल लेने के चक्कर में तीन टैंट हाउस संचालकों को ये लिंक भेजे गए और तीनों के खातों से रुपए निकल गए। बुलाकीराम ने बताया कि न्यू महालक्ष्मी टैंट हाउस के बैंक खाते से साठ हजार रुपए, बजरंग टैंट हाउस से 26 हजार रुपए और सांखला टैंट हाउस के बैंक खातों से से 11 हजार रुपए की राशि निकल गई। इस तरह कुल 97 हजार रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
खुद को आर्मी से बताते हैं ठग
आमतौर पर ठग स्कूल संचालकों, टैंट हाउस संचालकों व दुकानदारों को फोन करके स्वयं को आर्मी से बताते हैं। ये भी कहते हैं कि आर्मी में नियम है कि इस लिंक पर वेरिफिकेशन के बाद ही आगे की कार्रवाई होती है। इसलिए इस लिंक पर क्लिक कर दें। ये लिंक मोबाइल को हैक करता है और उसके बाद मोबाइल से अटैच बैंक खाते से रुपए निकाल लिए जाते हैं।