तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ती आत्महत्या को लेकर अब पुलिस महकमा चिंतित नजर आने लगा है। इसको लेकर एक पहल की है। आत्महत्याओं की रोकथाम के लिये जिला रेंज पुलिस वर्ष 2024 को आत्महत्या रोकथाम वर्ष के रूप में मनाएगी। साथ ही पुलिस रेंज आईजी के निर्देश पर सुसाइड प्रीवेन्सर रिसोर्स सेन्टर नाम एक सैल का गठन किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुम कायल के नेतृत्व में यह सैल काम करेगी। पत्रकारों से बातचीत में आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि पिछले दो सालों में 1306 आत्महत्या के मामले हुए है। इसको लेकर जिला पुलिस ने सैल का गठन किया है। से यह सैल काम करेगी। जिसमें परोपकाराय नाम से 9530441481 एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसमें पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या बता सकेगा। साथ ही एक ई मेल के माध्यम से भी पीड़ित अपनी समस्या व सुझाव दे सकता है। इस मौके पर आत्महत्या रोकथाम वर्ष के पोस्टर का विमोचन भी आईजी व अन्य पुलिस अधिकारियों की ओर से किया गया।
ये होंगे सैल के सदस्य
आईजी ने बताया कि इस सैल में आठ जनों को सदस्य नामित किया गया है। जिसमें अंजुम कायल,पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक शिवलाल,हैड कानि संदीप कुमार,विमलेश कुमार,विजय लक्ष्मी,कानि सुनील कुमार शामिल होंगे।