तहलका न्यूज,बीकानेर। कैंसर जागरूकता के लिये काम कर रही संजीवनी द बियोड लाइफ कैंसर की ओर से आज आचार्य तुलसी रिसर्च कैंसर सेन्टर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। संजीवनी के जिला कॉडिनेटर अभिषेक जोशाी ने बताया कि इस दौरान सेन्टर के चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र बेनीवाल,महावीर वीरा बीकाणा केन्द्र की श्रुति बोथरा,वृक्षित फाउण्डेशन के साहेल भाटी सहित संजीवनी की टीम सदस्य मौजूद रहे। बच्चों के साथ सभी ने केक काटा और उपहार दिए गये। यहीं नहीं बच्चों के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के अलग अलग कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किया गया। जिसे बड़ी स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन दिखाया गया। कार्यक्रम में गायक कलाकार राहुल जोशी से गाने गाये गये तो अराध्या व आकांक्षा की ओर से राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति की गई। संजीवनी की फाउण्डर रूबी अहलुवालिया ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए ईसा मसीह के त्याग तपस्या और सच्चाई के लिये किये गये काम को बच्चों को बताया। जोशी ने बताया कि आगामी 2 जनवरी को कैंसर पीड़ितों को पत्रकार वेलफेयर सोसायटी की ओर से गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।