तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के खाजूवाला में रोडवेज की बस में बैठी सवारियों में उस समय हडकंप मच गया, जब अचानक से बस के शीशों पर पत्थरबाजी शुरू हो गई और कांच टूटकर अंदर आने लगे। ड्राइवर और कंडक्टर भी हैरान थे कि किसी से झगड़े के बिना ही बस पर पत्थरबाजी कौन कर रहा है। बाद में बस को रोककर दो युवकों को दबोचने का प्रयास किया तो एक भाग गया, दूसरे को पकड़ लिया।ये बस श्रीगंगानगर से खाजूवाला आ रही थी। बस जैसे ही खाजूवाला के छह पीएचएम तक पहुंची, वैसे ही बस पर पथराव शुरू हो गया। ड्राइवर ने बस रोकी तो दोनों युवकों को सवारियों ने पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक भाग गया लेकिन दूसरा सवारियों के हत्थे चढ़ गया। बाद में उसने बताया कि बस में एक सवारी को लेने के लिए पीछे पीछे आ रहे थे लेकिन बस नहीं रोकी। ये सवारी विकलांग था, जिसने उतरने के लिए दो बार बस रुकवाई, लेकिन उतरा नहीं। इस पर उसने अपने परिचितों को फोन कर दिया। जो बस के पीछे पीछे आ रहे थे।बाद में ड्राइवर बस के साथ खाजूवाला पुलिस थाने पहुंच गया। इस दौरान बस में महिला सवारी भी थी, जो काफी देर तक थाने में परेशान होती रही। बस ड्राईवर बलविंद्र सिंह व कंडक्टर हरदयाल सिंह ने पुलिस को इस बारे में रिपोर्ट दी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है। खाजूवाला सीआई रामप्रताप वर्मा और एएसआई श्रवण कुमार भी बाद में मौके पर पहुंचे।