तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में इन दिनों चोरों ने आंतक मचा रखा है। आएं दिन कभी बंद पड़े मकानों व दुकानों को अपना शिकार बना रहे है। मुरलीधर व्यास नगर में तो पिछले चार दिन में पांच घरों के ताले टूट गए। चोरों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस एफआईआर दर्ज करने में ही लेटलतीफी कर रही है। नाल थाना क्षेत्र में आने वाले एक घर में 29 दिसम्बर को चोरी हो गई लेकिन एफआईआर तीन जनवरी को दर्ज की गई है।मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास ही निखिल नगर में रहने वाले जोधराज व्यास के घर में 29 दिसम्बर की रात चोर घुस गए। इन चोरों ने 15-20 हजार रुपए नगद, दो चांदी के मंगलसूत्र, सोने की पॉलिश वाले दो चांदी के मंगलसूत्र, पांच चांदी के प्याले, पंद्रह चांदी के सिक्के, दो सोने की अंगूठी, एक ब्रासलेट, एक सोने का सैट, सोने की चुडिय़ां, चांदी की पायल चोरी हो गए हैं। इसके अलावा घर व बैंक से जुड़े कई कागजात भी चोर अपने साथ ले गया है। पवनपुरी में रहने वाले हरिनारायण आचार्य ने इस आशय की एफआईआर दी है। पिछले चार दिन में मुरलीधर व्यास कॉलोनी और इससे सटे निखिल नगर के कई घरों में चोरी हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि यहां बने फ्लेट्स की सिक्योरिटी को धत्ता बताकर अंदर तक घुस गए। इसके अलावा कुछ घरों के ताले भी टूटे हैं।
पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन चोरियां
गौरतलब रहे कि पिछले एक सप्ताह में जिले भर में आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हुई है। इनमें मुक्ताप्रसाद,सर्वोदय बस्ती,लाल गुफा इलकों में चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात चुरा लिए है। सर्वोदय बस्ती में लोकेश लेघा के घर में एक जनवरी,कोतवाली थाना इलाके के लाल गुफा में इंसाफ अली के मकान में,मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के सत्रह नंबर सेक्टर में विक्रांत जाट के घर,गंगाशहर थाना के नई लाइन स्थित जोशी मोहल्ले मेें सुनीता शर्मा के घर,चौपड़ा बाड़ी के पास रहने वाले सत्यनारायण सोनी के घर,पुरानी गिन्नाणी में रहने वाले मनीष शर्मा के घर,नोखा थाना इलाके में बाबा छोटूनाथ नगर निवासी मुकेश लखारा के घर पर चोरी वारदातों में लाखों रूपये नकद,सोने-चांदी के आभूषण सहित अनेक सामान पार हुआ है।