तहलका न्यूज,बीकानेर।श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं युवा व्यवसायी गोपाल अग्रवाल ने पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान का कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा मनोबल वृद्धि हेतु महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से सम्मानित होने पर बुके भेंट कर स्वागत किया | मूंधड़ा ने बताया कि ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस विभाग के प्रति आमजन में काफी विशवास बढा है तथा बीकानेर में अपराधों पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है | आईजी ओमप्रकाश ने मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यायवरण हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे नर सेवा नारायण सेवा का जीवंत उदाहरण बताया | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग का कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है ताकि बीकानेर तथा पूरे संभाग के मरीजों को इसका लाभ शीघ्रताशीघ्र मिल सके |
भामाशाह मूंधड़ा ने की जिला कलक्टर से शिष्टाचार भेंट
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिसिन विंग के निर्माण हेतु चर्चा की | ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि मेडिसिन विंग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि पूरे बीकानेर संभाग के मरीजों को मेडिसिन विंग का लाभ शीघ्रता से मिल सके | ट्रस्ट द्वारा उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य से लेकर रोगियों की सुविधाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा करवाए जा रहे मेडिसिन विंग के निर्माण का लाभ जन जन को मिलेगा ही साथ ही साथ जीवन पर्यन्त मूंधड़ा परिवार का नाम अमर हो जाएगा | सस्थ ही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बीकानेर के सर्वांगीण विकास हेतु भामाशाह और बीकानेर के मध्य सेतु के रूप में कार्य करने हेतु ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया को शुभकामनाएं दी | इस अवसर पर मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा जिला कलक्टर के प्रमोशन पर बुके भेंट कर बधाई दी |