तहलका न्यूज,बीकानेर। केंद्र की मोदी सरकार ने गुरूवार को आज अपना अंतरिम बजट पेश किया। इस दौरान भाजपा ने जहां बजट को सबका साथ सबका विकास वाला बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किये गए अंतरिम बजट पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं आईं हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सलीम भाटी व गजेन्द्र सिंह सांखला ने इस अंतरिम बजट को चुनावी भाषण बताया। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में ना तो महंगाई कम करने के उपाय बताए गए हैंना रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। ले देकर सिर्फ अपना गुणगान किया गया है और अपनी पीठ थपथपाई है। इस भाषण मे कुछ ऐसा निकल कर नहीं आया है,जिससे जनता को कोई उम्मीद जग सके। जिस प्रकार यह सरकार कह रही है की अगला बजट हम बाद मे पेश करेंगे, उससे कही ना कही अति आत्मविश्वास दिखता है। तो वहीं शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आज वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है मोदी सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका वश्विास है और इसके अनुरूप सरकार काम कर रही है। महामंत्री मोहन सुराणा,प्रवक्ता अशोक बोबरवाल,मीना आसोपा ने कहा कि यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं।
इन्होंने भी दी अपनी प्रतिक्रियाएं
पूर्व शिाक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट बेरोजगारी और मंहगाई बढाने वाला साबित होगा। उन्होने कहा कि प्रत्यक्ष कर में राहत न देने से मध्यम व कर्मचारी वर्ग में निराशा छाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा कॉपरेट टैक्स में 5 प्रतिशत की कमी कर पूंजीपतियों और बडे घरानों को राहत देने की कोशिश की गई है। केन्द्र सरकार ने गरीब व आमजन के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान न करके अपने गरीब विरोधी चरित्र को प्रदर्शित किया है। बजट में राजस्थान के लिए कोई विशेष प्रावधान न करके राज्य के साथ केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेला व्यवहार को अनवरत् रूप से जारी रखा है। आम बजट से विकास दर में कोई बढोतरी नहीं होगी।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बजट में आम आदमी की रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम होने की उम्मीद थी जिससे बढ़ती महंगाई में कुछ राहत देश की बड़ी आबादी को मिल सकती थी लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया रोज घट रहे क्रूड ऑयल के दामों से रसोई गैस और पेट्रोल पर भी राहत की बड़ी उम्मीद को केंद्र सरकार ने धराशाई कर इस बात का सबूत दे दिया है की उसका शासन आम जन के लिए है ही नही सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सहज उपलब्ध नहीं है यह बजट घोर निराशावादी बजट है।संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जिस तरह से बाजार में हर वस्तु के दाम बढ़ रहे है उस पर कोई ठोस प्रावधान का इंतजार इस बजट में था लेकिन पूरे भारत में सिर्फ 1 करोड़ सोलर प्लांट से बिजली के की बात करके आम आदमी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास जरूर है इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बढ़ावा नही किया गया जो की दर्शाता है की केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी को महंगाई के बोझ तले मारना ही चाहती है।भाजपा राजस्थान अध्ययन विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रक्षा है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम बजट सभी वर्गों को केंद्र में रखकर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को साकार करने में सहयोगी साबित होगा।पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। खासतौर पर अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है जो ऐतिहासिक है। सरकार ने कर दरों में कटौती की है तथा न्यू टैक्स रिजीम में सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।मनोचिकित्सक एवं लोकसभा क्षेत्र बीकानेर भाजपा से डॉ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया की आज भारत सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट नए भारत के गरीब, किसान, युवा, महिला सभी की मूलभूत प्राथमिक आवश्यकता को शानदार तरीके से पूरा करने वाला एवं राम राज्य स्थापित करने वाला है है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के उच्च आयाम स्थापित करने एवं विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा शक्ति, आर्थिक विकास, हरित क्रांति, एवं सोलर क्रांति के साथ टैक्स स्लैब में बदलाव न कर आम जनता को शकुन प्रदान किया है ।आईसीएआई अध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया ने कहा कि आज का यह बजट नपा तुला संतुलित बजट था। अंतरिम बजट होते हुए भी इसमें सभी सेक्टर का ध्यान रखा गया है 55 लाख नए रोजगार के अवसर देने की बात कही गई है जो कि युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। नए आईआईटी आईएएम खोलना व उच्च शिक्षा पर विशेष जोर देना सरकार की सकारात्मक मानसिकता व दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करता है बजट में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है जो की राजस्थान में भी निवेश के लिए नए अवसर पैदा करेगा। लोकल पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाएगी।CA सुधीश शर्मा ने कहा कि बजट 2024-ना राहत-ना बोझ, मर्यादा पूर्ण बजट, वित्तीय अनुशासन का पूर्ण पालन, इतिहास का सबसे बड़ा कैपेक्स 11.11 लाख करोड़, इस से जीडीपी में बड़े उछाल का संभावना. 1 रुपए केप्सस से 5-6 रुपए जीडीपी बढ़ती है। कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने टिम्पणी कर बतलाया की बजट में कुछ भी नया नहीं जिससे आमजन को राहत मिले सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा मात्र है | इस बजट में महिलाओं-युवाओं के हितों का ध्यान नहीं रखा गया, किसान वर्ग और व्यापारीवर्ग का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया, रोजगार सृजन पर, टैक्स स्लैब में छूट पेट्रोल-डीजल को जी एस टी में शामिल क रना अथवा वेट दरों को कम करना, रसोई गैस की कीमत को कम करने जैसे कोई घोषणा नहीं की गयी ना ही ऐसा कोई कदम उठाने का प्रयास किया गया जिससे महंगाई कम की जा सके अतः कुल मिलाकर आमजन के हाथ कुछ भी नहीं आता जो की बेहद निराशजनक है इसलिए यह बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा है | शहर जिला ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र बिस्सा ने कहा कि कमेटी केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम नहीं अंतिम बजट पेश किया है| देश के युवाओं, मध्यम वर्गीय परिवार,किसान महिलाओं के हितों पर कुठाराघात करने वाला बजट है,समाज के प्रत्येक वर्ग का शोषण किया गया है,सरकार का विजन तय नहीं है,आम आदमी महंगाई से परेशान हैं।सीए जसवंत सिंह बैद ने कहा कि आज का अंतरिम बजट पूर्णतः युवा-नारी-गरीब-किसान पर आधारित है| अमृतकाल के इस समय मे उच्चशिक्षा मे महिलाओ की बढ़ती भागीदारी, टियर-2 व टियर-3 शहरों को हवाई सेवाओ से जोड़ना, पर्यटन को बढ़ावा देना व विशेष पैकेज देना एमएसएमई यूनिट्स व व्यापारियों को व्यापार के विशेष अवसर दिलाएगा व अर्थव्यवस्था को पाँच ट्रिलियन इकोनोमी की दिशा मे ले जाएगा| करगत ढांचे मे कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि वर्ष 2009-10 व वर्ष 2014-15 ( वित्त वर्ष )तक की 25000/- व 10000/- तक की डिमांड को वापस लेना, करीब एक करोड़ करदाताओ को लाभान्वित करेगा| स्टार्टअप बेनिफिट को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाना स्वागत योग्य है|