अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आज भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। जिसमें तीन मोटरसाईकिलें,एक पानी टैंकर व सरकारी कार्यालय से सामान चोरी हुए है। नयाशहर थाना में हर्षोलाव तालाब के पीछे, श्रीरामसर निवासी अविलाश परिहार ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि उसने अपनी मोटरसाईकिल आरजे 07 एलएस 8497 को अपने दोस्त गौरव छंगाणी को दी थी। गौरव छंगाणी किसी काम से कोठारी हॉस्पिटल वाली रोड पर बीकानेर भुजिया भंडार के सामने आया था और उसने वहां पर मोटरसाईकि खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद वापस आया तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।इसी तरह, रामपुरा बस्ती निवासी साहिल व सुनिल ने भी मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में बाइक चोरी के मामले दर्ज करवाये है। साहिल ने बताया कि 31 जनवरी की रात को उसके मकान के आगे खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर 07 एसजी 1302 है। सुनिल ने रिपोर्ट में बताया कि 23 जनवरी को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 क्युएस 0414 को चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया।इसी तरह नाल बड़ निवासी बिरजुराम ने नाल पुलिस को रिपोर्ट देते हुए पानी टैंकर चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 24 जनवरी को कावनी रोड स्थित खेत मे ंपानी का टैंकर खड़ा किया हुआ था। अज्ञात चोर पानी टैंकर चोरी कर ले गए। वहीं, लूनकरणसर थाना क्षेत्र में चोरों ने सा.नि.वि. कार्यालय को निशाना बनाते हुए कार्यालय से टेबल, कुर्सी आदि चोरी कर ले गए। इस संबंध में वरिष्ठ सहायक राकेश बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस कार्यालय के आगे खड़ी कार में मिला अफीम,आरोपी गिरफ्तार,गाड़ी जब्त
अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कतरे हुए नशीला पदार्थ पकड़ा है। जिसके साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत यह कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान के तहत गश्त के दौरान तहसील कार्यालय लूणकरणसर के सामने एक कार संदिग्ध मिली। जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी की चैकिंग की तो गाड़ी से 400 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ कतरियासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र बजंरग लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।