तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था की ओर से पुष्करणा समाज का प्रांतीय अधिवेशन 9 अप्रेल को एम एम ग्राउंड में आयोजित होगा। पुष्करणा भवन में हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने बताया कि समाज की दशा और दिशा जैसे मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करने के साथ समाज की एकता को कायम रखने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस अधिवेशन में प्रदेशभर से करीब पन्द्रह हजार सजातिय लोग जुटेंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में शामिल होने वाले लोगों के लिये पुष्करणा भवन के अलावा समाज के अन्य भवनों में रहने की व्यवस्था की गई है। इसकी तैयारियों जोर शोर से की जा रही है। अधिवेशन में समाज के वर्तमान मंत्री,विधायक,पूर्व विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
चार सत्र होंगे आयोजित,इन एजेन्डों पर की जाएगी चर्चा
व्यास ने बताया कि अधिवेशन में चार सत्र होंगे। जिसमें समाज में शिक्षा के स्तर,व्यवसायिक रोजगार परक शिक्षा व कैरियर काउसलिंग,ज्योतिष-कर्मकांड प्रशिक्षण,प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहन,चिकित्सकीय हेल्प डेस्क,वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन,सामूहिक विवाह,कुरीतियों को दूर करने पर मंथन,आर्थिक रूप से कमजोर को संबंलता,रोजगार मेला,व्यवसायिक कौशल,महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के साथ साथ प्रदेश के दस विधानसभाओं में पुष्करणा समाज के उचित प्रतिनिधित्व,निगम,पंचायत व पालिक ाओं में समाज का प्रतिनिधित्व का आंकलन कर दोनों पार्टियों को संदेश दिया जाएगा।
पोस्टर का हुआ विमोचन
प्रेस वार्ता के दौरान अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर पं नथमल पुरोहित,जुगल किशोर ओझा,महेश व्यास,भंवर पुरोहित,अविनाश जोशी,मोटू महाराज हर्ष,रतना महाराज,विकास हर्ष,पूना महाराज,हेमन्त किराडू,राजकुमार किराडू,पं महेन्द्र व्यास,पार्षद सुधा आचार्य,इन्द्रा व्यास,अनुराधा आचार्य,श्रीलाल व्यास, किशन ओझा,पं रामकुमार व्यास,सुरेन्द्र व्यास,शंकर पुरोहित,भरत पुरोहित,इंटक नेता रमेश व्यास,पं गोपाल व्यास सहित अनेक जने मौजूद रहे।