तहलका न्यूज,बीकानेर। सरकार बदलने के साथ ही सिस्टम में बदलाव लाजमी हो जाता है। लेकिन आमजन की सुविधा भी अतिक्रमण में आ जाएं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। ऐसा नजारा सोमवार को म्यूजियम सर्किल पर देखने को मिला। जब लाखों रूपये खर्च कर दानदाताओं के सहयोग से आमजन की सुविधा के लिये सड़क किनारे लगाई गई बैंचे भी अतिक्रमण में आ गई और उन्हें जेसीबी की मदद से टेक्टरों में डाल दिया गया। जबकि ये ही बैंचे पूर्ववर्ती सरकार के समय इसी प्रशासन के लिये राहगीरों के लिये सुविधा का साधन थी। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने बेकद्री से इन बैंचों को जेसीबी की सहायता से उठाकर टेक्टरों में डलवा। जबकि इन बैंचों को जिला प्रशासन ने ही दानदाताओं से आग्रह कर लगवाया था। इस प्रकार की कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने न केवल विरोध किया। बल्कि आश्चर्य भी जताया कि आखिरकार ऐसी क्या मजबूरी हो गई कि अचानक ये बैंचे अतिक्रमण की भेंट चढ़ी। लाखों रूपये व्यय कर शहर के अनेक मार्गों,पार्कों में इस प्रकार की बैंचे लगाई गई है। किन्तु सरकार बदलने के साथ ही अतिक्रमण निरोधक दस्ते को ये ही बैंचे अतिक्रमण लगने लगी। और धनाधन निगम की टीम ने इनको जेसीबी से हटा दिया।