तहलका न्यूज,बीकानेर। सीए फाउण्डेशन के घोषित परिणाम में आइकोनिक एजुकेशन संस्थान के 13 में से 10 बच्चों के सफल होने पर उतीर्ण बच्चों का स्वागत किया गया। संस्थान के डायरेक्टर रोहित खत्री ने बताया कि मानव मून्धड़ा ने संस्थान में टॉप किया है। जो गणित बैकराउण्ड का विद्यार्थी नहीं था। उसके बाद भी उसने सौ में से 89 नंबर लाकर यह सिद्ध कर दिया कि लगन और मेहनत से तैयारी करने पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। खत्री ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा असफल को सफल होने का मंत्र दिया कि कभी हार नहीं माननी है। वहीं टॉपर मानव मून्धड़ा का कहना है कि संस्थान में लगातार टेस्ट सीरीज व नियमित अध्ययन से ही सफलता हासिल हो पाई है। इसके लिये संस्थान के अध्यापकगणों व विशेषकर डायरेक्टर सर का जिन्होंने समय समय पर हौसला अफजाई कर मुकाम हासिल करने की सीख दी।
इन बच्चों ने हासिल किये ये अंक
आइकोनिक एजुकेशन संस्था के संस्थापक रोहित खत्री सर ने रिजल्ट्स साँझा करते हुए गर्व के साथ बताया है की सी.ए फाउंडेशन परीक्षा मे जहाँ आई.सी.ए.आई का परिणाम ही 29.9 प्रतिशत रहा, वही संस्था से लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ परिणामों के साथ परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन के साथ उत्तीर्ण हुए | जिनमें माधव मूंदड़ा ने नॉन मैथ्स वर्ग से होते हुए भी सर्वाधिक 321 अंक प्राप्त किये हैं | अंको की इसी श्रंखला मे चाहत -300 अंक , वैभव -294 , केवट- 291, लगन- 265 , दिव्य-250, सोहित-246, वैभव मित्तल -239 , पलक खट्टर -210, आनुतोश- 200 अंको के साथ परीक्षा मे सर्वश्रेष्ठ परिणामों के साथ उत्तीर्ण हुए | विद्यार्थिओं ने अपनी सफलता का श्रेय श्री रोहित खत्री सर एवं आइकोनिक एजुकेशन के सभी अध्यापको द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं यहाँ की बेहतरीन शिक्षा प्रणाली को दिया है|