तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि तेज गति से बुलट पर सवार यह युवक करमीसर फांटे पर खड़े ट्रक से जा टकराया। जिससे युवक के सिर फट गया और वह लहुलुहान हालत में सड़क पर गिर गया। जिससे सड़क खून से लथपथ हो गई। मृतक की पहचान मकराना निवासी सुनील विश्नोई के रूप में हुई। जो एयरफोर्स में जवान था। फिलहाल शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
बच सकती थी जवान की जान
करमीसर फंटा से नाल की तरफ 100 मीटर की दूरी पर आगे चल रहे ट्रक से बुलेट बाइक सवार एयरफोर्स के जवान सुनील बिश्नोई की टक्कर हो गई घायल सड़क पर तड़पता रहा लोगों ने घेरा बनाकर वीडियो और फोटो बनाते रहे इस समय खारी गांव से एडवोकेट नारायण माहर की मा के निधन पश्चात सांत्वना देकर बीकानेर लौट रहे भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत,बीपीएचओ भारतीय प्रजापति रोज आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर,श्रवण कुमार बोबरवाल आदि ने तुरंत घायल को उठाया और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। उस समय वहां पर थोड़ी दूरी पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक का जवान पारस भी आ गया। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने राहगीरों से निवेदन किया है कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंचाएं। इसमें उनको किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से नहीं गुजरना पड़ेगा। किसी की जान बच सकती है तो अवश्य रूप से बचाने चाहिए। वीडियो फोटो खींचने के बजाय घायल को हॉस्पिटल पहुंचाने का पुण्य कमाए।ं आज अगर समय पर एयरपोर्ट के जवान सुनील को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद जान बच सकती थी।