तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में चलाएं जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत आज यातायात पुलिस की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालना एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। कोटगेट सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में डूंगर व एम एस कॉलेज के विद्यार्थियों ने यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज रफ्तार जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चालकों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया। नाटक में यह बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके अपनी जान बचा सकते है। यातायात पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देने वाले माता-पिता को सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं। अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है। कहा कि सभी ड्राईवर व कर्मचारी सदैव ही नियमों का पालन करने से घबराकर ईधर ऊधर न करें और ना ही गाड़ी चलाते समय शार्ट कट अपनाएं बल्कि नियमों का कठोरता से पालन करे। बाद में राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के पेम्पलेट भी वितरित किये गये।